हाय रे मुहब्बतः तीन समलैंगिक किशोरियों में आपसी विवाद, एक झील में कूदी

0

नैनीतालः मुहब्बत भी क्या बला होती है। बिना कुछ सोच-समझे दीवनगी हद पार कर जाती है जिंदगी के मायने हवा हो जाते हैं। प्रेम में इंसान जिंदगी भी दांव पर लगाने से नहीं हिचकता। इस बात की तस्दीक नैनीताल में घटी घटना देती है। जहां ठंडी सड़क पर भरी दोपहर तीन किशोरियों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ कि वे एक दूसरे को प्यार करती हैं और उन्हें एक साथ रहना है। विवाद इतना बढ़ा कि इनमें से एक लड़की ने अचानक झील में छलांग लगा दी। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने किशोरी को बचाया। पूछताछ में मामला समलैंगिक का निकला। पुलिस ने तीनों को उनके परिजनों को सौंप दिया। तल्लीताल के थानाध्यक्ष विजय मेहता के मुताबिक चीता पुलिस के जवान शिवराज सिंह राणा को सूचना मिली कि ठंडी सड़क में पाषाण देवी मंदिर के पास तीन किशोरियां आत्महत्या करने को लेकर बातचीत कर रही हैं।इस पर चीता पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से कुछ ही समय पहले एक किशोरी झील में कूद गई थी, जिसे पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया।

थानाध्यक्ष मेहता ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि तीनों किशोरियां समलैंगिक हैं। इनमें दो नैनीताल और एक भवाली निवासी हैं। किशोरियों ने बताया कि वह तीनों आपस में एक-दूसरे से प्रेम करती हैं। नैनीताल की दोनों किशोरियों में भवाली की किशोरी के साथ रहने को लेकर विवाद चल रहा था। सहमति न बनने पर तीनों ने झील में कूदकर जान देने का फैसला किया और ठंडी सड़क पर आ गईं। थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोरियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Previous articleमुहिमः रक्षासूत्र बांध कर 500 साल पुराने पीपल को बचाने जुटे लोग
Next articleसीमा विवादः LAC पर भारत ने तैनात की मिसाइलें, सेना की तीन डिवीजन भेजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here