देहरादून में तेज रफ्तार का कहर, रोडवेड बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, वीडियो

0

देहरादून में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में उत्तराखंड रोडवेज की बस ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला के सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला एक बैंड से निकलती है और रोड क्रॉस करने की कोशिश करती है। इसी दौरान हाईवे पर चल रही बस की चपेट में महिला की स्कूटी आ गई, जिसके बाद महिला को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला की मौत हो गई। वहीं घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। शिक्षिका के परिजनों द्वारा अब तक किसी भी तरह की कोई तहरीर नहीं दी गई। अजबपुर निवासी 29 वर्षीय प्रीति जगुड़ी निजी विश्वविद्यालय में नर्सिंग की शिक्षिका थी। बता दें कि बुधवार को ही प्रीति की सगाई हुई थी। प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी सुबह घर से अपनी स्कूटी से कॉलेज के लिए निकली थी। इसी दौरान प्रीति जगूड़ी की स्कूटी को रोडवे़ज ने टक्कर मार दी।

मामले में थाना इंचार्ज लोकेंद्र बहुगुणा के मुताबिक घटना गुरुवार सवेरे की है, जब स्कूटी सवार महिला रोड क्रॉस कर रही थी तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज सो स्कूटी की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार दी थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और स्कूटी सवार युवती प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। सूचना पर पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मामले में पुलिस ने युवती के मृत्यु के बाद पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की और शव को परिजनों के सुपुर्द किया। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वहीं बताया जा रहा है कि लड़की ने हेलमेट को सही ढंग से नहीं पहना था जिससे टक्कर लगते ही युवती का सर सड़क पर टकराया और युवती का मौके पर ही मौत हो गई।

Previous articleमुस्लिम युवक के साथ भाजपा नेता की बेटी की शादी सोशल मीडिया पर ‘ट्रोल’, पढ़िए पूरा मामला
Next articleसावधान: सरकारी विभागों की वेबसाइट और एप इस्तेमाल करने पर हो सकता है डाटा लीक!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here