उच्च शिक्षाः 15 दिसम्बर से खुलेंगे उच्च शिक्षण संस्थान, कैबिनेट ने लिया फैसला

0

देहरादून: प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थान 15 दिसम्बर से खोले जायेंगे। यह निर्णय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। बैठक में कैबिनेट ने कोविड-19 के चलते बंद पड़े उच्च शिक्षण संस्थानों को खोले जाने पर सहमति दी। प्रदेश के तमाम विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में कोविड-19 की सभी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।

वहीं उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते एहतियात के तौर पर प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया था। हालांकि इस बीच विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में आॅनलाइन क्लासेज लगातार चलाई गई। स्नातक और परास्नातक के अंतिम सेमेस्टर व अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का सफल आयोजन भी किया गया। इस दौरान कहीं से किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली। जैसा कि आप जानते हैं कि कोविड-19 महामारी के बीच सभी विभाग, दफ्तर यहां तक कि माध्यमिक शिक्षा में कक्षाएं चल रही है। ऐसे में कैबिनेट ने फैसला लिया है कि आगामी 15 दिसम्बर से सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को खोल दिया जाय। इस दौरान सभी विश्वविद्यालयों-महाविद्यालयों में कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जायेगा।

लॉकडाउन के बाद से ही प्रदेश में उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं। राज्य सरकार ने 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए ही स्कूल खोले हैं। लेकिन उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने पर निर्णय नहीं लिया था। लिहाजा अब कैबिनेट द्वारा सूबे के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है।

Previous articleसावधानः शादी में ज्यादा भीड़ हुई तो बारातघर होंगे सील
Next articleकोरोना अपडेट: राज्य में 515 नए केस, 13 लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here