धामी कैबिनेट की बैठक में राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरी में आरक्षण के साथ इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

0

भराड़ीसैंण में आज एक तरफ जहां उत्तराखंड विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई तो वहीं दूसरी तरफ धामी कैबिनेट में कई अहम फैसले लिए गए। सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद धामी सरकार की कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य आंदोनकारियों को नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का प्रस्ताव आया। जिस पर मुहर लग गई। इसके अलावा बैठक में लगभग 6 बिन्दुओं पर मुहर लगी

 

इन फैसलों पर लगी कैबिनेट की मुहर

इस दौरान राज्‍य की नई सौर ऊर्जा नीति को मंजूरी मिली।

वहीं राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की सब कमिटी की रिपोर्ट भी स्वीकृत की गई। अब उक्‍त विधेयक राजभवन भेजा जाएगा।

बैठक में विधायक निधि बढ़ाने को भी मंजूरी मिली।जिसके तहत विधायक निधि 3 करोड़ 75 लाख से बढ़ाकर 5 करोड़ प्रतिवर्ष की गई।

Previous articleगैरसैंण में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज, राज्य आंदोलनकारियों को आरक्षण सहित इन पर हो सकता है फैसला
Next articleBudget Session: सत्र का दूसरा दिन, हाथों में गन्ना लेकर सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, प्रश्नकाल में भी घेरने की तैयारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here