देहरादूनः उत्तराखंड में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण ने राजभवन में भी दस्तक दे दी है। राजभवन सचिवालय में तैनात एक महिला अधिकारी कोरोना की चपेट में आई है। जिसके चलते राजभवन सचिवालय को सोमवार को बंद कर दिया गया है। हालांकि रविवार को सचिवालय परिसर में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया। आज भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी।
नो रिस्क जोन में राजभवन
महिला अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि रविवार को हुई। इस अधिकारी को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजभवन में अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने सूचना पर वहां हड़कप मच गया। राजभवन के अधिकारियों का कहना है संक्रमित अधिकारी पिछले 5 दिन से ऑफिस नहीं आई थी। यहां तक कि वह पिछले 10 से राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के संपर्क में भी नहीं आई। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग ने राजभवन को नो रिस्क जोन में बताया। देहरादून के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीसी रमोला के अनुसार महिला अधिकारी के परिवार के 11 और कार्यालय के 12 कार्मिकों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला अधिकारी के पास अन्य विभागों का भी जिम्मा है।