चमोलीः जनसमस्याओं को लेकर चमोली जनपद के सभी विकासखंडों के ब्लॉक प्रमुख एकजुट होकर सीडीओ कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जनसमस्याओं को सीडीओ के सामने रख ज्ञापन सौंपा। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जल्द कार्यवाही अमल में लाने का आश्वासन दिया।
सभी ब्लाक प्रमुखों ने ग्रामीण स्तर पर हो रहे कार्यों में दिक्कतों की सीडीओ से शिकायत की। इस दौरान देवाल से ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने कहा कि मनरेगा में ग्राम प्रधानों को श्रमिकों के भुगतान में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इंडसइंड बैंक सभी जनप्रतिनिधियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। दानू ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सभी विकासखंडों और ग्राम पंचायतों के 13वें और 15वें वित्त के खातों को राष्ट्रीयकृत बैंको से हटाकर इंडसइंड बैंक में खोला गया है।
ब्लॉक प्रमुखों ने सीडीओ को पूरे प्रकरण से अवगत करते हुए कहा कि पूरे जिले में इंडसइंड बैंक की एकमात्र शाखा जिला मुख्यालय गोपेश्वर में है। जिसमें सरकार के निर्देशानुसार जनप्रतिनिधियों ने अपने बैंक खाते भी खुलवा लिए हैं, लेकिन चमोली के गोपेश्वर को छोड़कर किसी भी तहसीलों या ब्लॉकों में बैंक की शाखा ना होने के कारण लोगों को लेनदेन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा प्रमुखों ने अपने-अपने क्षेत्र की कई समस्याओं से सीडीओ को अवगत कराया। जिस पर सीडीओ ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया।
वहीं, मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे ने कहा कि ब्लॉक प्रमुखों द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर को लेकर शिकायत की गई है, जिस पर कार्य चल रहा है। वहीं, इंडसइंड बैंक को लेकर भी शासन स्तर पर बात की जाएगी, उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार ही इंडसइंड बैंक में पंचायतों और विकासखंडों के खाते खुलवाए गए हैं।