J&K: आतंकियों की कोशिश नाकाम; सेना ने तीन को युद्ध के हथियार के साथ पकड़ा

0

कोकेरनाग। दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में भारतीय सेना के जवानों ने बुधवार रात तीन लोगों को एक हथगोले और गोला-बारूद सहित ‘युद्ध जैसे सामान’ के साथ पकड़ा। उनके कब्जे से एक हथगोला और 56 जिंदा राउंड के साथ दो एके मैगजीन बरामद की गईं।। पुलिस ने अपने बयान में कहा कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने घेराबंदी तोड़ने के मकसद से ग्रेनेड फेंका। इससे सेना के तीन जवानों समेत दो नागरिक घायल हो गए। घायलों को कोकेरनाग अस्पताल ले जाया गया। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर पुलिस के सहयोग से चलाया गया। इन लोगों को खानसाहिब पुलिस स्टेशन के तहत वागर इलाके से पकड़ा गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। इससे पहले सोमवार को पुंछ जिले के देगवार टेरवान के सामान्य क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था। एक अधिकारी ने एक ट्वीट में कहा कि उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

बता दें कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए लगातार नाकेबंदी करके लोगों की जांच कर रही है, ताकि 15 अगस्त को किसी अप्रिय घटना से रोका जा सके। हाल के दिनों इसी नाकेबंदी के कारण आतंकी संगठनों से जुड़े कई ओवर ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया है। इस दौरान भारी मात्रा में ड्रग्स, गोला बारुद और हथियार भी जब्त किये गये हैं, जिससे घाटी में आतंकवादी संगठनों की कमर टूट गई है। लेकिन सेना और पुलिस की ओर से जारी बयान कहा गया है कि जबतक घाटी से आतंकवाद को पूरी तरह खत्म नहीं किया जायेगा उसका ऑपरेशन जारी रहेगा।

Previous articleसचिवालय कर्मी ने की खुदकुशी, तफ्तीश में जुटी पुलिस
Next articleउत्तराखंड में जल्द लागू होगा सशक्त भू-कानून, सीएम धामी बोले- कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here