झटका: कोर्ट के आदेश पर रुकी एएनएम भर्ती प्रक्रिया, जाने क्यों…

0

देहरादून: एएनएम की नियुक्ति प्रक्रिया पर फिलहाल हाईकोर्ट के आदेश के बाद सोमवार तक पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है।

राज्य में एएनएम भर्ती प्रक्रिया गतिमान थी जिसके बाद अभ्यर्थियों के द्वारा कोर्ट में तर्क देते हुए कहा कि चिकित्सा चयन बोर्ड द्वारा क्वालीफाई अभ्यर्थियों की अनदेखी की गई है जबकि पात्रता ना रखने वाले अभ्यर्थियों को न्युक्ति देने का दी जा रही है ऐसे में हाई कोर्ट के द्वारा फिलहाल चयन बोर्ड को सोमवार तक नियुक्ति प्रक्रिया रोके जाने के निर्देश दिए हैं

आपको बता दें कि 22 व 23 जनवरी को एएनएम भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के साथ सीएमओ कार्यालय में पहुंच कर दस्तावेज जमा करने है लेकिन उससे पहले ही कोर्ट के द्वारा प्रक्रिया रोक दी गई है।। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद चयन प्रक्रिया को फिलहाल यथावत रखा गया है।।

Previous articleउत्तराखंड : होमगार्ड्स के लिए अच्छी खबर, अब मिलेगा ये भत्ता
Next articleउत्तराखंड : बर्फबारी के बाद 100 गांवों का कटा संपर्क, अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here