जोशीमठ प्रभावितों को सरकार की एक और राहत, मनरेगा में बिना काम के मिलेगी दिहाड़ी

0

जोशीमठ में भू-धंसाव से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मकानों में दरारें और खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रभावित परिवारों की संख्या 760 से अधिक है। मकानों में दरारें पड़ने के बाद कई परिवार बेघर हो गए हैं। इसके साथ ही खेतीबाड़ी का काम भी बंद है। प्रभावित परिवारों के सामने अजीविका का संकट भी खड़ा हो गया है। ऐसे में सरकार प्रभावितों के लिए संजीदा है। सरकार लगातार प्रभावितों को राहत देने का काम कर रही है। इसी के तहत अब राज्य सरकार ने प्रभावित परिवारों को बिना काम किए मनरेगा से दिहाड़ी देने का फैसला किया है। इसमें प्रत्येक परिवार से दो लोगों को दिहाड़ी मिलेगी, जिससे आजीविका चलती रहे। यह राशि तक तब मिलेगी, जब तक प्रभावित परिवार राहत शिविरों में रह रहे हैं। राज्य में मनरेगा योजना के तहत 213 रुपये दिहाड़ी निर्धारित है।

इसके अलावा सरकार ने प्रभावित परिवारों के मवेशियों को भी सुरक्षित स्थानों पर ले जाने और पशुचारे का इंतजाम किया है। इसमें प्रति पशु 15 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। पशुचारे के लिए प्रतिदिन बड़े पशुओं को 80 रुपये प्रति और छोटे के लिए 45 रुपये प्रति पशु दिए जाएंगे।

बता दें कि केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के मानकों में यह व्यवस्था की है कि जिन परिवारों की आजीविका आपदा के कारण प्रभावित हुई है। उन परिवारों के दो वयस्क लोगों को मनरेगा के माध्यम से निर्धारित मजदूरी देकर राहत प्रदान की जाएगी। इन मानकों के आधार पर सरकार ने राहत शिविरों में रह रहे परिवारों को मनरेगा में बिना काम के निर्धारित मजदूरी देने का फैसला लिया है।

Previous articleIBPS Exam Calendar 2023: IBPS ने जारी किया इस साल का परीक्षा कैलेंडेर, जानिए कब होंगे एग्जाम
Next articleपुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा मामले में निलंबित दरोगाओं की लिस्ट जारी, देखें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here