जोशीमठः धंसती जमीनों की बढ़ती चिंता के बीच, सीएम ने तलब की रिपोर्ट

0

देहरादूनः चमोली जनपद के जोशीमठ कस्बे में लगातार हो रहे भू-धंसाव पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डीएम से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। सीएम ने जिलाधिकारी को प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद के निर्देश भी दिए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जोशीमठ में भू-धंसाव को लेकर सीएम से मुलाकात की और उन्हें जोशीमठ की इस विकराल समस्या से अवगत कराया।

प्रभावितों को जोशीमठ में ही शिफ्ट करना है या उनका पुनर्वास किया जाए. इस पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। -पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

जोशीमठ शहर में जमीन धंसने से लोगों के घरों में दरारें आ रही हैं। उन्होंने सीएम से प्रभावित लोगों और कारोबारियों को हो रहे नुकसान की जानकारी देते हुए राहत और मदद पहुंचाने का आग्रह किया। उन्होंने स्थानीय लोगों की व्यावहारिक दिक्कतों को देखते हुए समस्या का समाधान करने के लिए विस्तृत नीति बनाने पर जोर दिया।

भट्ट ने कहा कि चर्चा के बाद मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारी चमोली से वार्ता कर शीघ्र विशेषज्ञ कमेटी की विस्तृत रिपोर्ट भेजने और प्रभावितों को सभी संभव राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। विशेषज्ञ कमेटी की रिपोर्ट पर बिना देर किए उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

Previous articleउत्तराखंड : न्यू ईयर सेलिब्रेसन के बाद कमरे में ले गये अंगीठी, 12वीं के छात्र की मौत
Next articleवन दरोगा भर्ती रद्द होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here