देहरादून: रोजगार देने में बुरी तरह फेल भाजपा सरकार रोजगार छीनने का काम भी कर रही है। मामाला पंचायतीराज विभाग का है। जहां आउट सोर्स पर रखे 95 जेई और 281 डाटा एंट्री आॅपरेटरों को बाहर निकाल दिया है। नौकरी से निकाले से आहत युवा शुक्रवार को सड़क पर उतर आए। दोबारा नियुक्ति देने की मांग कर रहे युवाओं ने सरकार और विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर सचिवालय कूच किया। जहां सचिवालय गेट पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोका गया। जिसके बाद युवा वहीं धरने पर बैठ गये।
पंचायतीराज विभाग ने बीती मार्च में आउटसोर्स से रखे गए 95 जेई और 281 डाटा एंट्री ऑपरेटरों की अचानक सेवा समाप्त कर दी थी। नौकरी से निकाले गए युवा बहाली के लिए पिछले 14 दिन से सहस्रधारा रोड स्थित एकता विहार में धरनास्थल पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बावजूद सरकार की ओर से उनकी कोई सुध नहीं ली गई। जिससे नाराज युवाओं परेड ग्राउंड में एकत्रित होकर सचिवालय कूच किया। इस दौरान युवाओं ने बताया कि पंचायतीराज विभाग ने उनको नवंबर 2019 से मार्च 2020 तक वेतन भी नहीं दिया है।
सचिवालय के गेट पर युवाओं का आक्रोश बढ़ने पर नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चैहान ने पंचायतीराज विभाग के उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क किया और युवाओं को मुलाकात के लिए समय देने का आग्रह किया। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि पंचायतीराज सचिव ने 17 नवंबर को युवाओं को मुलाकात के लिए बुलाया है। मुलाकात का आश्वासन मिलने के बाद युवा वापस धरना स्थल पहुंच गए।