जरा सुनियेः अगर आप किसान हैं तो, ऑनलाइन पंजीकरण कर इस योजना का उठाईये फायदा

0

भारत सरकार का लक्ष्य है वह किसानों की आय को दोगुनी करेगी। इसके लिए मोदी सरकार ने कई महत्वकांक्षी योजनाएं शुरू की है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार प्रत्येक वर्ष किसानों को 6,000 रूपये की राशि देगी। लेकिन इस योजना का लाभ अर्जित करने के लिए किसानों का पंजीकरण होना जरूरी है। ‘गांवटुडे’ बता रहा है कि कैसे इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) स्कीम को केंद्र सरकार ने ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है। अगर आप किसान हैं और इस योजना के तहत खुद को रजिस्टर कराना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप पीएम किसान की वेबसाइट या एप के जरिए ऐसा कर सकते हैं। पीएम किसान की वेबसाइट के जरिए आप रजिस्ट्रेशन के बाद भी दी गई अपनी जानकारी को अपडेट कर सकते हैं। इससे किसानों को किसी तरह भी की गलत जानकारी को सुधारने का मौका मिल जाता है। पीएम किसान की वेबसाइट से कैसे उठायें लाभ।

रजिस्ट्रेशन
अगर अब तक आपने पीएम किसान स्कीम के लिए अपना पंजीकरण नहीं कराया है तो यह जानकर आपको काफी राहत मिल सकती है कि आप ऑनलाइन माध्यम से स्कीम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए आपको आधार नंबर के साथ आपके नाम पर दर्ज भूखंड की जानकारी सहित कुछ अन्य विवरण देने होंगे।

अपडेशन ऑफ सेल्फ रजिस्ट्रेशन
वेबसाइट पर आप रजिस्ट्रेशन के बाद भी दी गई अपनी जानकारी को अपडेट कर सकते हैं। इससे किसानों को किसी तरह भी की गलत जानकारी को सुधारने का मौका मिल जाता है और उनका फॉर्म निरस्त होने से बच जाता है।

एडिट आधार फेल्योर रिकॉर्ड
अगर आपके आधार कार्ड में दर्ज डिटेल्स और पीएम किसान की पंजी के विवरण में किसी तरह का अंतर है तो आप इस ऑप्शन के जरिए उसे दुरुस्त कर सकते हैं।

बेनिफिशियरी स्टेटस
अगर आप पीएम किसान स्कीम के पंजीकृत लाभार्थी हैं तो आप इस ऑप्शन के जरिए देख सकते हैं कि सरकार ने आपके खाते में 2,000 रुपये की किस्त ट्रांसफर की है कि नहीं। आप आधार कार्ड या मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर के जरिए ये जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बेनिफिशियरी लिस्ट
इस ऑप्शन के जरिए आप इस योजना के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं। इस लिस्ट से पता चलता है कि स्कीम के लाभार्थियों में आपका नाम शामिल है या नहीं।

स्टेटस ऑफ सेल्फ रजिस्टर्ड CSC फार्मर
इस ऑप्शन के जरिए आप अपने आवेदन की स्थिति का पता लगा सकते हैं।

Previous articleयुवा जोशः लाॅकडाउन में गांव को बना दिया कैनवास, घरों की मुंडेरों पर उकेरे रंग-बिरंगे चित्र
Next articleझटकाः अमेरिका में हुई हुवावे बैन, चीनी राष्‍ट्रपति के सपनों पर करारी चोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here