केदारनाथः सोने के बाद अब चांदी की चोरी, तीर्थपुरोहितों ने लगाया आरोप

0

रूद्रप्रयागः केदानाथ धाम में 228 किलो सोना घोटाले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक और मुद्दा सामने आया है। तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ से 230 किलो चांदी गायब होने का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद प्रदेश में फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

किसने की चांदी की चोरी..?
केदार सभा के पूर्व अध्यक्ष किसन बगवाड़ी ने एक और खुलासा किया है। उन्होंने केदारनाथ से केवल सोना ही नही 230 किलो चांदी भी गायब होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में बहुत कुछ मनमाना हो रहा है। उन्होंने पूछा कि पहले तो सोने का घोटाला हुआ लेकिन जो चांदी धाम में दानदाता द्वारा चढ़ाई गई थी उसके बारे में भी कुछ पता नहीं है।

धाम में चढ़ाया गया सोना और चांदी कहां है ?
उत्तराखंड चारधाम तीर्थ महापंचायत और कार्यकारिणी सदस्य श्री केदार सभा केदारनाथ धाम के उपाध्यक्ष आचार्य संतोष त्रिवेदी भी आरोप लगा चुके हैं। किशन बगवाड़ी ने आरोप लगाया है कि सोने की प्लेटें लगाने से पहले जो चांदी की प्लेटें लगाई गई थी उनका कुछ पता नहीं है। उन्होंने पूछा है कि सोने की 528 प्लेटों के साथ ही चांदी की 230 प्लेटें कहां हैं ? धाम में चढ़ाया गया 230 किलो सोना कहां है ?

जांच की मांग अनसुनी क्यों..?
किशन बगवाड़ी का कहना है कि वो शुरू से ही केदानाथ में सोना घोटाले मामले की न्यायिक जांच करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश से जांच कराने की मांग को सरकार ने अनसुना किया है। उन्होंने कहा कि जांच हुई लेकिन जांच रिपोर्ट का क्या हुआ कुछ पता नहीं चला। इसका खुलासा किया जाना चाहिए।

Previous articleमौसम अलर्टः उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, एडवाइजरी जारी
Next articleछात्र संघ चुनावः छात्राओं को मिलेगा 50 फीसद प्रतिनिधित्व

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here