युवाओं पर लाठीचार्ज, पूरे प्रदेश में उबाल, पुतला दहन कर CBI जांच की मांग

0

भर्ती घोटालों पर जांच की मांग कर रहे बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज का पूरे प्रदेभर में विरोध देखने को मिल रहा है। रुद्रप्रयाग में भी केदारनाथ विधानसभा अध्यक्ष के नेतृव में देहरादून में बेरोजगार युवाओं के विरोध प्रदर्शन को समर्थन दिया। इस दौरान सरकार का पुतला दहन कर और रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। इसके अलावा आक्रोशित युवाओं व युवा कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर सीबीआई जांच की मांग की।

इस मौके यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ने कहा बीजेपी सरकार युवाओं पर अत्याचार कर रही है। देहरादून में युवाओं पर लाठीचार्ज बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार तत्काल इस्तीफ़ा देना चाहिए। छात्र और युवा अपने हकों के लिए लड़े, और पुलिस द्वारा दमन किया गया जा रहा।

दूसरी तरफ युवाओं का साफ कहना है कि जब वह एक भर्ती का पेपर देते हैं तो वह लीक हो जाता है। फिर दूसरे की आस में तैयारी करते हैं तो वह भी लीक हो जाता है। ऐसे में युवाओं के भविष्य का क्या होगा?

इस मौके पर यूथ कांग्रेस केदारनाथ विधानसभा अध्यक्ष कर्मवीर कुंवर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उखीमठ के अध्यक्ष राकेश नेगी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्पवान जी,PCC सदस्य आनंद सिंह रावत, वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेंद्र सिंह पुष्पवान, बसंती रावत, सैनिक प्रकोष्ठ महावीर सिंह नेगी, SC प्रकोष्ठ नगर अध्य्क्ष प्रदीप कुमार, कैलाश पुष्पवान पूर्व नगर अध्यक्ष, सभासद प्रदीप धर्मवान, समाजिक कार्यकर्ता नवदीप नेगी,धर्मेंद्र सिंह पुष्पवान युवा कांग्रेस,  कैलाश पंवार, टेक्सी यूनियन प्रमोद नेगी, देवेंद्र राणा, मुकेश, सोनू, बॉबी, तजाबर, नवदीप सिंह, सोनदीप, प्रमोद, राजेश, लोकेश शुक्ला, अनुसूया लाल जी एनएसयूआई से अरविंद गुसाईं, छात्र और युवा मौजूद रहे।।

Previous articleइंटरनेट वाले नौकर ने मालिक को दूसरे दिन ही लगा दी सेंध, गहने और नकदी लेकर फरार
Next articleउत्तराखंड : नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बड़ा आरोप, लाठी-गोली के बल पर कुचलना चाहती है सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here