तुंगनाथ के चंद्रशिला पर दो यात्रियों पर गिरी आकाशीय बिजली, SDRF ने किया रेस्क्यू

0

तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ मंदिर से करीब एक किमी की दूरी पर स्थित चंद्रशिला पर हादसा हो गया। यहां  2 यात्री आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। गनीमत रही कि इस दौरान दोनों यात्री की जान को नुकसान नहीं हुआ। दोनों यात्री आकशीय बिजली गिरने से  बेहोश हो गए। सूचना मिलने के बाद डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बल को मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम में दोनों यात्रियों को रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि बीते शाम जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र रुद्रप्रयाग में एक सूचना मिली थी कि तुंगनाथ से ऊपर चंद्रशिला में बिजली गिरी है, जिसकी चपेट में आने के कारण 2 यात्री अचेत हो गए। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र ने डीडीआरएफ टीम उखीमठ, एसडीआरएफ अगस्त्यमुनि और पुलिस बल को मौके के लिए रवाना किया गया। जिसके बाद एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा जिला पुलिस व डीडीआरएफ की टीमों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दोनों घायलों को स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।

बता दें कि घायल का नाम सागर नौटियाल (23) पुत्र जगदम्बा प्रसाद, दूसरे का नाम हिमांशु नौटियाल (29) पुत्र पारेश्वर प्रसाद, दोनों सेमिया इगमघाट, घनसाली, टिहरी के रहने वाले हैं। बता दें कि तुंगनाथ मंदिर से ठीक ऊपर चंद्रशिला मौजूद है। चंद्रशिला में गंगा का मंदिर है, जो चोटी पर मौजूद है।  यहां से सामने हिमाच्छादित श्रृंखलाएं और खूबसूरत घाटी नजारे देखने को मिलते हैं। यानी यहां से आप 360 डिग्री का व्यू का लुत्फ उठा सकते हैं।  माना जाता है कि तुंगनाथ की यात्रा तभी पूरी मानी जाती है, जब चंद्रशिला के दर्शन किए जाते हैं। चंद्रशिला समुद्र तल से करीब 3,690 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

Previous articleचतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम के कपाट खुले, छह माह यहां होंगे भगवान शिव के मुख के दर्शन
Next articleआजाद हिंद फौज के सिपाही राम सिंह चौहान ने 101 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here