Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, आचार संहिता लागू, पढ़ें पूरी डिटेल

0

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने शनिवार को दिल्ली में स्थित विज्ञान भवन में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी लोकसभा चुनाव 7 चरणों में आयोजित किए जाएंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी, और रिजल्ट 4 जून को जारी कर दिया जाएगा। चुनाव आयोग ने मुताबिक, दूसरा चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। इसी तरह तीसरा चरण की वोटिंग 7 मई, चौथा चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवे चरण की वोटिंंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। बता दें कि उत्‍तराखंड में सभी पांच संसदीय सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल 2024 को मतदान होगा। चार जून को मतगणना होगी।

आचार संहिता लागू

वहीं लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही राज्‍य में आचार संहिता भी लागू हो गई है। राज्‍य में पांच लोकसभा सीटें हैं। जिनमें से तीन सीट गढ़वाल और दो सीट कुमाऊं मंडल में शामिल हैं। इन पांच सीटों में हरिद्वार संसदीय सीट, टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट, पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट, अल्मोड़ा संसदीय सीट और नैनीताल संसदीय सीट शामिल हैं।

Previous articleलोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर झटका, अनुकृति गुसाईं ने छोड़ी पार्टी
Next articleकांग्रेस से अलविदा कहकर विजयपाल सजवान और मालचंद ने आज थामा भाजपा का दामन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here