कारगिल में शहीद हुए उत्तराखंड के लाल मेजर प्रणय का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, परिवार में मचा कोहराम

0

कारगिल में शहीद हुए मेजर प्रणय नेगी का पार्थिव शरीर उनके घर भनियाववाला पहुंचा। अपने बेटे को तिरंगा में लिपटा देख शहीद के परिजनों मे कोहराम मच गया। वहीं शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए सैकड़ों लोग उनके घर पहुंचे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला सहित ग्रामीणों ने नम आंखों से शहीद मेजर को श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद शहीद मेजर प्रणय नेगी का पार्थिव शरीर हरिद्वार ले जाया गया।

बता दें कि देहरादून जिले के भानियावाला के संगतियावाला गांव निवासी एक मेजर लेह में हाई एटीट्यूड पर ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। मेजर के शहीद होने की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। 18 आर्टिलरी बटालियन में तैनात सुदर्शन नेगी के बेटे 36 वर्षीय मेजर प्रणव नेगी लेह में ड्यूटी पर थे। मंगलवार सुबह सेना मुख्यालय से मेजर प्रणव के परिजनों को सूचना मिली कि स्वास्थ्य खराब होने से वह शहीद हो गए हैं। मेजर के शहीद होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मेजर के रिश्तेदारों और आसपास के लोगों ने शहीद मेजर के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी।

शहीद मेजर तीन भाई-बहनों सबसे बड़े थे। तीन साल पहले ही मेजर की शादी हुई थी। उनका डेढ़ साल का एक बेटा है। चाचा नरेंद्र नेगी के मुताबिक, लेह में हाई एटीट्यूड में तैनाती के दौरान ऑक्सीजन की कमी से स्वास्थ्य बिगड़ने पर मेजर शहीद हो गए थे। प्रणव नेगी 2013 में आईएमए से पासआउट होकर सेना में लेफ्टिनेंट बने थे। वो मूल रूप से थाती डांगर गांव कीर्तिनगर टिहरी के रहने वाले थे।

Previous articleकारगिल में तैनात उत्तराखंड के लाल प्रणव नेगी का निधन, भारतीय सेना में मेजर पद पर थे तैनात
Next articleकोविशील्ड विवाद के बाद वैक्सीन सर्टिफिकेट से हटाई गई PM मोदी की तस्वीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here