देहरादून में भीषण अग्निकांड, एक साथ 22 झोपड़ियां जलकर हुई खाक

0

देहरादून। राजधानी देहरादून में सोमवार को भीषण अग्निकांड हो गया। यहां एक साथ 22 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। बताया जा रहा है कि इस दौरान पांच गैस सिलेंडरों में भी ब्लास्ट हुए, जिससे आग और भीषण हो गई थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक देहरादून के खुड़बुड़ा मोहल्ले में कई मजदूर झोपड़ियां बनाकर अपने परिवार के साथ रहते हैं। यहां 22 से 23 परिवार रहते हैं जो कूड़ा बीनने का काम करते हैं।

जानकारी के अनुसार कुछ मजदूर झोपड़ियां के पास ही तांबा जला रहे थे। उसी से आग एक झोपड़ी में लग गई। इससे पहले मौके पर मौजदू लोग कुछ कर पाते आग देखते ही देखते अन्य झोपड़ियों तक भी फैल गई। इसी तरह से आग ने करीब 22 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देखकर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। समय रहते झोपड़ियों में मौजूद बच्चे और महिलाओं को बाहर निकाला गया, जिस कारण कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि इस आग में झोपड़ियों में रखे पांच सिलेंडर भी फट गए थे, जिससे आग और ज्यादा फैल गई थी। इस घटना से इलाके लोग दहश्त में आ गए थे।

 

 

 

Previous articleदर्दनाक हादसा: मसूरी में खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौके पर मौत
Next articleUK Board Results 2024: कुछ ही देर में जारी होगा यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, यहां देखें सबसे तेज नतीजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here