जल्द दस्तक देगा मानसून, आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल, पढ़ें

0

उत्तराखंड में मंगलवार को भी मौसम बदले रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 22 जून तक प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से तीव्र बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून पांच दिन की देरी से 25 जून को उत्तराखंड में प्रवेश करेगा, लेकिन इससे पहले 21 और 22 जून को प्री मानसून की अच्छी बारिश हो सकती है। पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ झोंकेदार हवाएं भी चलने के आसार हैं। इससे मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, बारिश के साथ 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना है।

Previous articleयहां हुआ बड़ा सड़क हादसा, बस और डंपर के बीच जोरदार टक्कर, चकनाचूर हुई बस
Next articleधामी मंत्रिमंडल में होगा बदलाव! पढ़िए किन मंत्रियों को मिलेगी एंट्री और किनकी होगी छुट्टी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here