न्यू ईयर सेलिब्रेट करने आ रहे हैं मसूरी.. तो पढ़िए ये खबर

0

देहरादून। ट्रैफिक पुलिस ने थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर पर मसूरी और ऋषिकेश के लिए ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया। मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए रिंग रोड प्लान बनाया गया है। बिना होटल बुक किए एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके अलावा बाहर से आने वाले पर्यटकों को देहरादून शहर में भी एंट्री नहीं दी जाएगी। उन्हें वाया कैंट और रिंग रोड निकाला जाएगा। स्थानीय लोगों को इसमें छूट रहेगी। कुठाल गेट पर वाहनों की सघन चेकिंग होगी। इसके लिए अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है।

यातायात पुलिस ने 30 और 31 दिसंबर के लिए रूट प्लान तैयार कर लिया है। एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि वाहनों का दबाव सबसे अधिक मसूरी और राजपुर रोड पर रहता है। इसे कम करने के लिए प्लान तैयार किया गया है। सहारनपुर और हरिद्वार रूट से आने वाले वाहनों को कुठाल गेट पर रोका जाएगा। यहां पर्यटकों की होटल में बुकिंग संबंधी चेकिंग की जाएगी।

दिल्ली-सहारनपुर होकर आने वालों के लिए
दिल्ली/रुड़की/सहारनपुर से आने वाले वाहन मोहंड-आशारोड़ी, आईएसबीटी, शिमला बाईपास, सेंट ज्यूड्स चौक, बल्लूपुर चौक, गढ़ी कैंट तिराहा, अनारवाला तिराहा, जोहड़ी गांव, मसूरी रोड, कुठाल गेट होते हुए मसूरी जाएंगे।

दिल्ली से हरिद्वार के रास्ते आने वालों के लिए
हरिद्वार/ऋषिकेश से हर्रावाला, मोहकमपुर फ्लाईओवर, जोगीवाला-पुलिया नंबर-6, रिंग रोड, आईटी पार्क, कृशाली चौक, साईं मंदिर तिराहा, मसूरी डायवर्जन और कुठालगेट होते हुए मसूरी।

वापसी के लिए रूट
मसूरी से कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर, राजपुर रोड-साईं मंदिर कृशाली चौक, आईटी पार्क, तपोवन, बाईपास रोड, नालापानी चौक, तपोवन गेट-लाडपुर तिराहा, पुलिया नंबर 6-जोगीवाला से ऋषिकेश/हरिद्वार/आईएसबीटी की ओर वाहन जा सकेंगे।

डायवर्जन के रास्ते मसूरी नहीं जाएंगे भारी वाहन
मसूरी डायवर्जन और बाटा घाट चेकपोस्ट से मसूरी आने वाले भारी वाहनों को 31 दिसंबर से एक जनवरी तक सुबह आठ से रात 12 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है। केवल आवश्यक सेवा वाले वाहन ही जा सकेंगे।

Previous articleदेहरादून: संजय कॉलोनी में एक घर में बोरे में बंद मिली किराएदार की लाश, मचा हड़कंप
Next articleरुद्रप्रयाग और ऋषिकेश में मिले 02 शव, एसडीआरएफ ने किए बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here