नई जिम्मेदारीः ओम प्रकाश बने सूबे के 16वें मुख्य सचिव

0

देहरादूनः सूबे के सबसे ताकतवर आईएएस ओम प्रकाश की मुख्य सचिव पद पर ताजपोशी की गई है। ओम प्रकाश प्रदेश के सबसे वरिष्ठ नौकरशाह है। उन्होंने आज राज्य के 16वें मुख्य सचिव के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया। मुख्य सचिव पद पर आसीन ओमप्रकाश ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि कोरोना काल में राज्य में लौटे प्रवासियों को रोजगार मुहैया कराना और ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को मूर्त रूप देना उनका प्रमुख मकसद है।

नौकरशाही पर कसेंगे नकेल
सूबे की बेलगाम होती नौकरशाही पर मुख्य सचिव ने कहा कि अधिकारियों को कर्तव्य और अनुशासन के सांचे में कसा जायेगा। जनप्रतिनिधियों को सम्मान नहीं मिलने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि अधिकारियों में इस दायित्व के प्रति अभिरुचि विकसित की जाएगी। इसके बाद भी अनदेखी हुई तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

सीएम के संकल्प होंगे पूरेः ओम प्रकाश
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के उन पर किए गए भरोसे के अहसास से मुख्य सचिव लबरेज दिखे। सचिवालय में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने हर वह पहलु छूने की कोशिश की जो त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के संकल्प को मूर्त रूप देना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

नई नीतियां होंगी तैयार
देहरादून के जिलाधिकारी से लेकर वर्तमान में मुख्य सचिव का दायित्व मिलने पर उन्होंने कहा उन्हें देवभूमि की सेवा का सौभाग्य मिला है। कोरोना संकटकाल को नए अवसर के रूप में लेते हुए राज्य को आर्थिक नुकसान से उबारना उनकी प्राथमिकताओं का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं के मुताबिक रिवर्स पलायन के लिए किए जा रहे प्रयासों को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। राज्य में बसावट व रोजगार की ठोस नीति, आइटी के क्षेत्र में ई-ऑफिस को लागू किया जाएगा।

विदा हुए उत्पल
सचिवालय में निवर्तमान मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने अपना कार्यभार वरिष्ठ आइएएस ओमप्रकाश को सौंपा। निवर्तमान मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह एवं नए मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सम्मान स्वरूप एकदूसरे को गुलदस्ते भेंट किए। सेवानिवृत्ति पर निवर्तमान मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को तमाम आइएएस अधिकारियों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी भी मौजूद रहे। विदाई समारोह में निवर्तमान मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने निष्ठापूर्वक जन सेवा को संकल्प के तौर पर लेने की सीख दी। उन्होंने कुछ प्रेरणास्पद पुस्तकों का जिक्र भी किया। वक्ताओं ने कोरोना संकटकाल में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के कार्यो और नेतृत्व क्षमता को सराहा।

Previous articleनया पैंतराः नेपाल बोला; हमें छोड़ सबसे बात कर रहा भारत
Next articleसुरीले स्वरः लोक गायिका हेमा करासी का नया गीत लांच, सावन में झुमायेगा ‘डमरूधारी भोलेभंडारी’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here