उत्तराखंड में नए साल का जश्न होगा और भी खास, आज से दो जनवरी तक 24 घंटे खुले रहेंगे होटल, रेस्टोरेंट

0

उत्तराखंड सरकार ने पर्यटकों और होटल व्यवसायियों को नई सौगात दी है. नए साल के जश्न से पहले सरकार की तरफ से ऐसा फैसला किया है जिससे पर्यटकों और व्यवसायियों दोनों के चेहरे पर खुशी बिखर सकती है.

दरअसल, सरकार ने 30 दिसंबर यानी आज से 2 जनवरी तक राज्य के सभी होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे, चाय और खानपान की दुकानें 24 घंटे खुली रखने का फैसला किया है.सरकार का कहना है कि सभी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे शर्त के साथ खुले रहेंगे. अपर सचिव रवि शंकर की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘नववर्ष 2023 को देखते हुए उत्तराखंड राज्य में पर्यटकों के अत्यधिक संख्या में आने की संभावना है. इसलिए पर्यटकों को सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए 30 दिसंबर से दिनांक 2 जनवरी, 2023 तक जनहित में उत्तराखंड राज्य के सभी होटल, रेस्तरां, ढाबे, चाय और खान-पान की अन्य दुकानें 24 घंटे खुला रखने की इस शर्त के साथ अनुमति दी जाती है कि सुसंगत नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा.इन स्थानों पर पर्यटकों की भीड़ जुटने की संभावनासरकार ने भले ही रेस्तरां और ढाबों के समय को लेकर रियायत बरती हुई हो.

उधर, कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर पर्यटकों में थोड़ा संशय का भी माहौल है. माना जा रहा है कि उत्तराखंड के पर्यटन स्थल मसूरी, नैनीताल, धनौल्टी, ऋषिकेश, मुनस्यारी, रानीखेत और टिहरी में नए साल पर 1- लाख से अधिक पर्यटकों के आने की उम्मीद है. कोविड को लेकर राज्य सरकार भी अलर्ट मोड पर है और ऐसे में पर्यटकों के लिए भी कोई न कोई गाइडलाइन जारी की जा सकती है.

Previous articleगणतंत्र दिवस परेड-2023 : कर्त्तव्य पथ पर नजर आएगा “मानसखंड”
Next articleRishabh Pant Car Accident: हादसे के दौरान किसी ने उड़ाई ऋषभ पंत की चार लाख की नगदी, पुलिस ने किया खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here