चारधाम यात्रा पर जाने वालों के लिए काम की खबर, रजिस्ट्रेशन पर पर लगी रोक की अवधि बढ़ी

0

चारधामों में हो रही बर्फबारी और मौसम अलर्ट को देखते हुए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से केदारनाथ धाम के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण पर रोक की अवधि बढ़ा दी गई है। बता दें कि ऋषिकेश स्थित यात्री पंजीकरण केंद्र में बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के ही पंजीकरण किए जा रहे हैं।

 

ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर 15 मई तक रोक

इन दिनों पर्वतीय क्षेत्र में मौसम अनुकूल नहीं है। जिसको देखते हुए केदारनाथ धाम के पंजीकरण पर लगी रोक को आगे बढ़ा दिया गया है। पर्यटन विकास परिषद के संयुक्त निदेशक वाइके गंगवार ने बताया कि केदारनाथ धाम के ऑनलाइन और भौतिक पंजीकरण पर 15 मई तक रोक लगाई गई है।

 

चारधाम में बिगड़ा हुआ मौसम का मिजाज

उच्च हिमालय क्षेत्र सहित चारधाम में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी हो रही है। चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन की ओर से पहले 30 अप्रैल तक केदारनाथ धाम के पंजीकरण पर रोक लगाई गई थी। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए यह रोक तीन मई और उसके बाद आठ मई तक बढ़ा दी गई थी।

Previous articleमस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने के विरोध में उतरे मुस्लिम समाज के लोग, डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
Next articleउत्तराखंड : अब स्कूल में ही मिलेंगे स्थाई निवास, जाति और आय प्रमाण पत्र, CM धामी ने दिए थे निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here