नास्त्रेदमस ने 2023 के लिए की ये 5 मुख्य भविष्यवाणियां, पढ़िए…

0

फ्रांस की 16वीं के महान भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने आने वाले कई सालों के लिए पहले ही भविष्वाणियां कर दी थीं. इसी क्रम में उन्होंने 2023 के लिए कुछ भविष्वाणियां की हैं जिनके लोगों ने अर्थ निकाले हैं. नास्त्रेदमस दरअसल अपनी भविष्वाणियां कविता के अंदाज में लिखते थे. उनकी कई भविष्यवाणियों को देखा जाए तो पहले के सालों में वह सच साबित हो चुकी

2023 के लिए नास्त्रेदमस की 5 मुख्य भविष्यवाणियां 

1. नास्त्रेदमस ने शाही भवन पर आकाशीय आग की भविष्वाणी की है. इसे ब्रिटेन के राजशाही परिवार से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि यह साल ब्रिटेन के राज घराने के लिए अच्छा साबित नहीं होगा.

2. नास्त्रेदमस ने तीसरे विश्वयुद्ध के बारे में भी भविष्यवाणी की है. उन्होंने अपने कविता के अंदाज में लिखा है, ‘सात महीने महान युद्ध बुरे कामों से मरे लोग’. इस वाक्य को युद्धा और भीषण तबाही से जोड़कर देखा जा रहा है. इसकी व्याख्या तीसरे विश्व युद्ध से की जा रही है.

3. इस साल के लिए नास्त्रेदमस ने खाने की बढ़ती कीमतों और भुखमरी पर भी कुछ लिखा है. उन्होंने लिखा, ‘गेहूं की टोकरी इतना ऊपर उठेगी कि आदमी-आदमी को खा जाएगा, दुर्लभ पक्षी की आवाज सुनाई देगी.’ यूक्रेन-रूस युद्ध की वजह से भुखमरी के हालात बन सकते हैं.

4. चौथी भविष्यवाणी उन्होंने ग्लोबल वॉर्मिंग को लेकर 2023 की है. उन्होंने कहा था कि यह साल भी पर्यावरण के लिए अच्छा साबित नहीं होगा. धरती पहले सूखेगी, इसके बाद भयानक बाढ़ आएगी. सूरज इतना गर्म होगा कि मछलियां उबल जाएंगी.

5. 2023 के लिए मंगल गृह से जुड़ी भविष्यवाणी भी नास्त्रेदमस ने की है. उन्होंने लिखा कि, मंगल गृह पर रोशनी गिर रही है. कई लोग इसे मंगल गृह पर हमारी खोज से जोड़ते हैं. लेकिन कई लोग इसे बताते हैं कि मंगल गृह पर अंतरिक्ष से कोई आफत आ सकती है.

Previous articleBig breaking:पहाड़ में कहां से आया पाकिस्तान का झंडा, जांच में जुटी खुफिया ऐजेंसी
Next articleएक्सीडेंट: बस और कार की जोरदार टक्कर, 9 लोगों की मौत, 15 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here