अब मोबाइल खोने पर लीक नहीं होगा आपका डाटा, इस वेबसाइट से कर सकेंगे मोबाइल ब्लॉक, जानिए कैसे

0

अब मोबाइल खोने पर लीक नहीं होगा आपका डाटा, इस वेबसाइट से कर सकेंगे मोबाइल ब्लॉक, जानिए कैसे

मोबाइल चोरी होने या खाने पर सबसे ज्यादा डर डाटा लीक होने की होती है। साथ ही, कहीं कोई फोन का गलत उपयोग न कर ले। ऐसी स्थिति में अब घबराने की जरूरत नहीं है। भारत सरकार ने इसके लिए एक खास पोर्टल www.ceir.gov.in तैयार किया है। इसके जरिए खोए या गुम हुए मोबाइल को कुछ मिनट में ब्लॉक कर सकेंगे। यही नहीं, मोबाइल मिलने पर वापस अनब्लॉक करने का भी विकल्प रहेगा।

 

संचार मंत्रालय ने केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल लांच किया है। यहां खोए या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक किया जाता है। ऐसा करने से फोन के डाटा का उपयोग कोई नहीं कर पाएगा। अगर कोई उस फोन पर नया सिम कार्ड डालकर चलाने की कोशिश करेगा तो यह जानकारी मोबाइल मालिक के साथ पुलिस को मिल जाएगी। इस मोबाइल पर नया सिम लगाने के बाद भी कॉल नहीं हो पाएगी। क्योंकि पोर्टल पर शिकायत के बाद मोबाइल ही ब्लॉक कर दिया जाता है।

सीईआईआर पोर्टल पर ऐसे लॉक कर सकते हैं मोबाइल

मोबाइल चोरी या गुम होने पर पोर्टल पर ब्लॉक/खोया मोबाइल लिंक पर क्लिक कर फोन में लगा मोबाइल नंबर, आईएमईआई नंबर, फोन का ब्रांड, मॉडल, उसकी खरीदारी का बिल, पुलिस शिकायत की कॉपी, शिकायत दर्ज कराने वाले का फोटो पहचान पत्र एवं नजदीक थाने की जानकारी समेत कुछ कॉलम भरने होंगे। अगर मोबाइल वापस मिलता है तो पोर्टल पर अनब्लॉक लिंक पर अपडेट कराना होगा। चोरी या खोए मोबाइल का स्टेटस जानना है तो चेक स्टेटस लिंक पर जाएं।

 

मोबाइल चोरी होने पर दुख होता ही है साथ में एक टेंशन भी होती है। टेंशन इस बात की होती है कि हमारे मोबाइल में पड़े डेटा का गलत इस्तेमाल ना कर ले कोई। ऐसे में इस चुनौती से निपटने और टेंशन को कम करने के लिए एक वेबसाइट का सहारा लिया जा सकता है। ऊपर दी गई वेबसाइट पर जाकर मोबाइल को ब्लॉक किया जा सकता है। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि मोबाइल मिल जाने पर उसे अनब्लॉक भी किया जा सकता है।

Previous articleचारधाम यात्रा पर संकट के बादल! धामों में बर्फबारी ने बढ़ाई प्रशासन की मुसीबत, कई जगह रास्ते बंद
Next articleकेदारनाथ धाम के लिए पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली रवाना, जानिए कब खुलेंगे कपाट?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here