देहरादून: जस्टिस आर.एस. चौहान ने आज राजभवन में उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली। राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने उन्हें शपथ दिलायी। जस्टिस आरएस चौहान इससे पहले तेलंगाना हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश थे। 31 दिसंबर को केंद्र सरकार ने उनके उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाने की अधिसूचना जारी की थी।
24 दिसंबर 1959 को जन्मे जस्टिस आरएस चौहान ने अपनी अधिवक्ता की पारी राजस्थान हाईकोर्ट से शुरू की थी। वे क्रिमनल एवं सर्विस मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं। राजभवन से बताया गया कि कोरोना संक्रमण के कारण सामाजिक दूरी के नियम के कारण स्थानाभाव है और इस वजह से समारोह सादगी से आयोजित किया जा रहा है।
उत्तराखंड हाईकोर्ट में बतौर कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश नियुक्त जस्टिस रवि आर मलिमथ को हिमाचल हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। जबकि न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं। न्यायमूर्ति धूलिया नैनीताल हाईकोर्ट से उत्तराखंड मूल के चीफ जस्टिस बनने वाले तीसरे न्यायाधीश हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के जज रहे न्यायमूर्ति पीसी पंत और न्यायमूर्ति वीके बिष्ट भी चीफ जस्टिस बन चुके हैं।