इंद्रमणि बडोनी की जयन्ती पर CM धामी ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन कहा- प्रत्येक उत्तराखंडवासी के लिए आदर्श हैं बडोनी

0

देहरादून।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में उनके त्याग एवं सक्रिय सहयोग को याद किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को पृथक राज्य बनाने के लिए आंदोलन प्रारंभ करने वाले बडोनी प्रत्येक उत्तराखंडवासी के लिए आदर्श हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की राज्य के स्वरूप के प्रति सोच व दृष्टि स्पष्ट थी। वह राज्य को समृद्ध बनाना चाहते थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के समग्र विकास में हम सबको सहयोगी बनना होगा। स्वर्गीय बडोनी की जयंती का अवसर हमें उत्तराखंड को विकसित एवं अग्रणी राज्य बनाने की प्रेरणा देता है।

Previous articleमूल निवास प्रमाण पत्र पर धामी सरकार का बड़ा फैसला, मानक निर्धारित करने को समिति गठित
Next articleपुंछ आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के दो वीर सपूत आज पंचतत्व में होंगे विलीन, सीएम ने किया नमन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here