Uttarakhand Assembly Session: कार्य मंत्रणा बैठक में सिर्फ एक ही दिन का एजेंडा हुआ तय, दोबारा होगी बैठक

0

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण के अध्यक्षता में हुई कार्य मंत्रणा बैठक में एक दिन का एजेंडा तय किया गया। सोमवार को दोबारा बैठक होगी। और सदन के संचालन के लिए आगे का एजेंडा तय होगा।

कल पांच फरवरी से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है और पहले दिन विधानसभा सदस्यों के निधन पर शोक प्रकट किया जाएगा। सत्र की तैयारियां पूरी हो गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने रविवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाई, जिसमें सदन का बिजनेस तय हुआ। कार्यमंत्रणा की बैठक के साथ ही स्पीकर विधायक मंडल दल के नेताओं के साथ भी बैठक की।

इस बैठक में वह सभी दलों के नेताओं से सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संचालित करने के लिए सहयोग की अपील की। सत्र के आठ फरवरी तक चलने की संभावना है।चर्चा करने के लिए बुलाया गया है।

Previous articleसीएम धामी ने किया राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता रैली का फ्लैग ऑफ, अभ्यर्थियों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र
Next articleरख रखाव नियमावली 2024 को मंजूरी, अब ग्रामीण ही करेंगे पेयजल योजनाओं का संचालन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here