चारधाम यात्रा के लिए पहली बार मिलेगी चार्टर्ड सेवा की सुविधा, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग

0

उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रही है। जिसको लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। यात्रा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। वहीं हेली सेवाओं की बुकिंग भी 20 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। पहली बार चारधाम यात्रा के लिए चार्टर्ड सेवा की सुविधा भी दी जा रही है। चारधाम हेलीसेवा के किराये में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

यूकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने बताया कि इस बार भी आईआरसीटीसी के माध्यम से ही बुकिंग की जाएगी। बताया कि पिछले साल के मुकाबले हेली सेवाओं के किराये की दरें पांच फीसदी बढ़ गई हैं। चारधाम यात्रा के लिए चार्टर्ड हेलिकॉप्टर सेवा भी पहली बार शुरू होने जा रही है।

थंबी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से एक धाम की यात्रा के लिए 3.5 लाख में चार्टर्ड हेलिकॉप्टर की सेवा दी जाएगी। जबकि केस्ट्रल एविएशन दो धाम की यात्रा के लिए छह लाख में चार्टर्ड हेलिकॉप्टर की सेवा देगा।

Previous articleलोकसभा चुनाव 2024: आज से थमा प्रचार, अब घर-घर वोट मांगेंगे प्रत्याशी
Next articleLokSabha Election 2024: कल होगा मतदान, 83,37914 मतदाता करेंगे पांच सीटों पर 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here