अवसरः नर्सिंग ऑसिसर के 1564 पदों पद निकली भर्ती, 12 से आवेदन शुरू

0

देहरादूनः प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत की जोरदार पहल के बाद स्वास्थ्य विभाग में 1564 पदों पर नार्सिंग ऑफिसर की भर्ती निकली है। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से वर्षवार नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती की जायेगी, इसके लिये आयोग ने 1564 रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है।

वहीं आयोग के अध्यक्ष डॉ0 डी0एस0 रावत का कहना है कि नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद श्रेणीवार रिक्तियों की संख्या के न्यूतनम डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन के लिए वर्षवार ज्येष्ठता क्रम में आमंत्रित किया जाएगा। अभिलेख सत्यापन के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची घोषित की जाएगी।

80 प्रतिशत पद महिला उम्मीदवारों के लिए
चयन बोर्ड के अध्यक्ष डा. रावत ने बताया कि नर्सिंग अधिकारी के 80 प्रतिशत पद महिला उम्मीदवारों और 20 प्रतिशत पद पुरुष उम्मीदवारों से भरे जाएंगे। कुल उपलब्ध रिक्त पदों में से 70 प्रतिशत पद नर्सिंग में डिप्लोमाधारक उम्मीदवारों और 30 प्रतिशत पद नर्सिंग में डिग्रीधारक उम्मीदवारों से बनी मेरिट के आधार पर भरे जाएंगे। अभ्यर्थी के डिप्लोमा/डिग्री में कुल प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर चयन सूची बनाई जाएगी। यदि दो या अधिक अभ्यर्थी समान अंक प्राप्त करते हैं तो जिसकी जन्मतिथि पहले होगी, उसका नाम योग्यता क्रम में पहले रखा जाएगा। प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष की सेवा, राष्ट्रीय कैडेट कोर का बी या सी प्रमाण पत्र अधिमानी अर्हता है।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी के पास आनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक उत्तराखंड/भारतीय नर्सिंग तथा धात्री परिषद में स्थायी पंजीकरण अनिवार्य है। यदि अभ्यर्थी का पंजीकरण अंतिम तिथि तक वैध/नवीनीकृत नहीं होता तो उसे अपात्र घोषित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी की आयु एक जुलाई 2022 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही उसके पास उत्तराखंड राज्य का स्थायी निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथियां
आनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि– 12 जनवरी
आनलाइन आवेदन भरने, शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- एक फरवरी (शाम पांच बजे तक)
आवेदन शुल्क
सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग– 300 रुपये
एससी-एसटी, दिव्यांग व ईडब्लूएस– 150 रुपये
ऐसे करें शुल्क का भुगतान
नेट बैकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व यूपीआइ से

Previous articleउत्तराखंड में बेरोजगारी दर बढ़ी, इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Next articleउत्तराखंड : टॉयलेट के बहाने सेना के जवान ने नदी में लगाई छलांग, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here