अवसर : 15 विषयों में पीएचडी करायेगा श्रीदेव सुमन विवि, 70 सीटें तय

0

चम्बा: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय जल्द 15 विषयों में पीएचडी शुरू करने जा रहा है। इसके लिए विश्वविद्यालय ने पाठ्यक्रम तैयार कर दिया है। विवि प्रशासन का कहना है कि इसी शैक्षिक सत्र से प्री पीएचडी शुरू की जायेगी। प्री पीएचडी के लिए 70 सीटें भी निर्धारित कर दी गई है। प्री पीएचडी कोर्स कराने के लिए विवि अब योग्य शिक्षकों की तलाश में जुट गया है।

पहली बार पीएचडी करायेगा विवि
श्रीदेव सुमन विवि पहली बार प्री पीएचडी कोर्स आयोजित कर रहा है। प्री पीएचडी में दाखिले के लिए विवि प्रशासन ने पहले जुलाई में प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की तैयारी की थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई। वहीं शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए विवि ने सेंट्रल हिमालयन एनवायरमेंट एसोसिएशन से 2019 में एमओयू भी कर लिया है, लेकिन विवि से संबद्ध महाविद्यालयों से सीटों की संख्या और विषयों की रिपोर्ट मिलने में देरी होने से सीटों की संख्या का सही निर्धारण हो पाया था।

पहले चरण में सिर्फ राजकीय महाविद्यालयों में 15 विषयों की 70 सीटें पर प्री पीएचडी होगी। गाइडों के सिलेक्शन हेतु कमेटी गठित की गई है। शोध कार्यों का लाभ स्थानीय सुमदाय को मिले, इसलिए विवि सभी विषयों में स्थानीय मुद्दों पर ही शोध कराने पर विशेष फोकस करेगाडॉ. पी.पी. ध्यानी, कुलपति

इन विषयों में होगी प्री पीएचडी
हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, सैन्य विज्ञान, कॉमर्स, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, भू-गर्भ विज्ञान, गणित। 

Previous articleसहयोग: सीएसआर फंड से हीरो मोटोकॉर्प ने दिया पीजी काॅलेज ऋषिकेश को पुस्तकालय हेतु फर्नीचर
Next articleकोरोना अपडेट: प्रदेश में 5 लोगों की मौत, सामने आये 388 नए केस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here