आक्रोशः प्रदेश प्रधान संगठन का हल्ला बोल, सीएम आवास कूच के दौरान धरने पर बैठे

0

देहरादूनः 12 सूत्री मांग को लेकर आंदोलनरत प्रदेश प्रधान संगठन ने आज सीएम आवास कूच किया। गांधी पार्क से सीएम आवास के लिए रवाना हुए प्रधानों को पुलिस ने हाथीबड़कला चैक पर रोक दिया। सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रधान संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को जब सीएम आवास जाने से रोका गया तो वह सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। संगठन ने मांग की कि जब तक मुख्यमंत्री कार्यालय से कोई अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचता तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रधानों को रोकने के लिए थाना रायपुर, डालनवाला और कोतवाली की पुलिस लगी हुई थी। सीओ सिटी व सीओ डालनवाला भी मौके पर मौजूद रहे।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल ने कहा कि 21 सितंबर से शुरू हुए धरने में हर जिले से ग्राम प्रधान शामिल हुए, लेकिन सरकार ने उनकी सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रधान संगठन की 12 सूत्रीय मुख्य मांगों में जल जीवन मिशन में कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायत को बनाया जाए। योजना में ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर मिशन के अंतर्गत बनने वाली योजना की राशि, परियोजना की देखरेख व योजना के निर्माण में पूर्ण रूप से ग्राम प्रधान का हस्तक्षेप रखा जाए व ग्राम प्रधानों को विश्वास में लेकर योजना निर्माण किया जाए। मनरेगा में वर्तमान वर्ष में कार्य दिवस 100 दिन प्रति परिवार से बढ़ाकर 200 दिन प्रति परिवार किया जाए। वहीं, मनरेगा कार्य में श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने की मांग की जा रही है।

Previous articleNobel Prize 2020: मेडिसिन के क्षेत्र में नोबल पुरस्‍कार की घोषणा, जानें किसे मिला यह पुरस्‍कार
Next articleकोरोना अपडेटः उत्तराखंड में आये कोरोना के 510 नए मामले, 7 की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here