आक्रोश: एडीबी के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, सुरक्षा दीवार दूसरी जगह बनाने का आरोप

0

टिहरीः डोबरा-भल्डियाना मोटर मार्ग पर सुरक्षा दीवार के निर्माण को लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का आरोप है कि सुरक्षा दीवार प्रभावित स्थल से दूर दूसरी जगह पर लगाई जा रही है। इतना ही नहीं कार्यदायी संस्था एडीबी के खिलाफ ग्रामीण दो दिन से धरना पर बैठे हैं। वहीं शुक्रवार को एडीबी के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने अधिकारियों से कहा कि जब तक इस मामले में ठोस निर्णय नहीं होता तब तक कार्य बंद रखा जाए।

धरने पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि प्रभावित स्थान के बजाए दूसरी जगह पर सड़क सुरक्षा दीवार लगाई जा रही है जिसमें सरकारी धन का दुरूपयोग हो रहा है। कुछ वर्ष पूर्व बरसात के दौरान डोबरा-भल्डियाना मोटर मार्ग का कुछ हिस्सा धंसने से उप्पू-किल्याखाल मोटर मार्ग भी ध्वस्त हो गया था। अब एडीबी द्वारा यहां पर सुरक्षा दीवार लगाई जा रही है लेकिन जिस जगह पर सुरक्षा दीवार लगाई जा रही है। वहां पर उसकी आवश्यकता नहीं है।

एडीबी के ईई कमलेश रावत धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि जबतक इस मामले में ठोस कार्यवाही नहीं होती तब तक कार्य बंद रखा जायेगा। पूर्व प्रमुख खेम सिंह चैहान ने कहा कि सुरक्षा दीवार सही जगह पर नहीं लगाई जा रही है और ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने पिछले माह मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा था। इस अवसर पर प्रमोद नेगी, गंभीर सिंह, महावीर सिंह, सुशीला देवी आदि मौजूद रहे।

Previous articleकोरोना अपडेट: राज्य में आज कोरोना से 09 की मौत, 473 पाॅजिटिव मिले
Next articleराजकाज: प्रदेश में नगर निकायों की बढ़ेगी संख्या, श्रीनगर बनेगा नगर निगम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here