देहरादून। देहरादून के नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करना कहीं आपको महंगा न पड़ जाए। क्योंकि अब ऐसे वाहनों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। इसकी रिकार्डिंग के आधार पर इन वाहनों का चालान भी किया जाएगा।
दरअसल, मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने देहरादून में बढ़ रहे यातायात दबाव को कम करने के लिए गठित अर्बन मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट अथारिटी (यूएमटीए) को फिर से सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी आवश्यकता हो वहां साईकिल ट्रेक, अंडरपास व अर्बन रोप-वे की संभावनाओं को तलाशा जाए।
मुख्य सचिव एसएस संधु ने देहरादून में यातायात दबाव को कम करने के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन के लिए यूमटीए का गठन किया गया है, लेकिन यह अक्रियाशील है। इसे फिर से सक्रिय किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों में यातायात दबाव कम करने को जहां-जहां अभियंत्रिकी कार्यों से सुधार किए जा सकते हैं, उन पर संबंधित विभाग कार्य शुरू करें।