पौड़ी: चौरास पट्टी के सैंकड़ों लोगों की वर्षों पुरानी मुराद जल्द होगी पूरी

0

श्रीनगर। चौरास पट्टी के दर्जनों गांवों के लोगों की वर्षों पुरानी मुराद पूरी होने जा रही है। जल्द ही अलकनन्दा नदी पर बन रहा मोटर पुल जनता को समर्पित किया जाएगा। इस पुल के बन जाने से चौरास पट्टी के दर्जनों गांवों के लोगों को श्रीनगर आने जाने के लिए कीर्तिनगर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। पुल का निर्माण कार्य इन दिनों अपने अंतिम चरणों में है। उम्मीद की जा रही है कि मार्च में इसका लोकार्पण किया जाएगा।

अभी तक नैथाणा रानीहाट से श्रीनगर आने जाने वाले लोग इसके नजदीक क्षतिग्रस्त नैथाणा झूला पुल से आवाजाही के लिए मजबूर रहते हैं। इस मोटर पुल के निर्माण से क्षतिग्रस्त नैथाणा झूला पुल से लोगों को जान जोखिम में रखकर आवाजाही नहीं करनी पड़ती है जबकि बड़े वाहनों को कीर्तिनगर होकर श्रीनगर पहुंचना आना पड़ता है। ऐसे में बढियार गढ़ के लोगों को करीब छह किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है।

रेलवे के द्वारा बनाये जा रहे इस पुल पर इन दिनों एप्रोच मार्ग का कार्य चल रहा है। प्रोजेक्ट मैनेजर सत्यजीत खंडूरी ने बताया की मोटर पुल का लगभग 95 फ़ीसदी कार्य पूरा हो चुका है। पुल की पेंटिंग और एप्रोच रोड का कार्य अभी बाकी है। यदि सब कुछ सही रहा तो 1 महीने के अंदर मोटर पुल पूर्ण रुप से तैयार हो जाएगा।

 

Previous articleAuli Winter Games 2023: औली विंटर गेम्स पर मौसम की मार, चैंपियनशिप कैंसिल
Next articleपिथौरागढ़: वायु सेना करेगी नैनी सैनी हवाई पट्टी का संचालन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here