विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा को उत्तराखंड सरकार ने सशर्त खोल दिया है। अब देशभर के तीर्थयात्री चारों धामों के दर्शन कर सकेंगे। बशर्ते इस दौरान श्रद्धालुओं के पास कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। राज्य में अप्रैल-मई से प्रत्येक वर्ष चार धाम यात्रा शुरू हो जाती है। जिसमें देश-विदेश से लाखों की संख्या में तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस बार वैश्विक महामारी कोरोना के चलते राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा रोक दी थी। लेकिन कोरोना की स्थिति को देखते हुए इसे चरणबद्ध खोला गया। पहले जहां स्थानीय लोगों के लिए यात्रा खोली गई। उसके बाद प्रदेशवासियों और अब देशभर के तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा को खोल दिया है।
देहरादूनः अब देशभर के श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखंड सरकार ने सशर्त चारधाम यात्रा खोल दी है। अभी तक केवल उत्तराखंड के श्रद्धालुओं को ही यात्रा की अनुमति थी। चारधाम यात्रा के खोले जाने घोषण उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने की। उन्होंने बताया कि अब राज्य में बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं को भी यात्रा पर आने की अनुमति होगी, लेकिन तीर्थयात्रियों के पास उत्तराखंड आने के 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए।
- हाइलाइट्स
- उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा पर लिया फैसला
- देशभर के श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा की अनुमति
- तीर्थयात्रियों को अपने पास रखनी होगी कोविड निगेटिव रिपोर्ट
- बिना रिपोर्ट वाले श्रद्धालु होंगे क्वारंटीन, फिर मिलेगा पास
- यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों को करना होगा पंजीकरण
- देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट पर होगा पंजीकरण
तीर्थयात्रियों का होगा पंजीकरण
चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए पहले पंजीकरण करवाना होगा। देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट पर इसके लिए आवेदन करना होगा। पंजीकरण के दौरान श्रद्धालुओं को अपनी आईडी के साथ कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट भी अपलोड करनी होगी। इसके साथ ही वेबसाइट पर अपलोड किए गए दस्तावेजों की मूल प्रति को तीर्थयात्रियों को अपने पास रखना जरूरी है।
क्वारंटीन होने वाले भी कर सकेंगे यात्रा
ऐसे तीर्थयात्री जो उत्तराखंड पहुंचकर क्वारंटीन हुए है और क्वारंटीन अवधि पूरी कर चुके हैं। ऐसे श्रद्धालुओं को भी वेबसाइट पर फोटो आईडी अपलोड कर अपना पास प्राप्त कर चार धाम यात्रा कर सकेंगे। सरकार ने यह कदम तीर्थांटन व पर्यटन कारोबार को मजबूती देने के उद्देश्य से उठाया है।
कोविड विजेताओं को अनुमति
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि बाहरी राज्यों का ऐसा व्यक्ति जो कोविड विजेता हो और उत्तराखंड में घूमने के लिए आना चाहता है, तो उनके लिए प्रदेश में किसी तरह की रोक नहीं होगी। उन्हें प्रदेश में आने की अनुमति दी जाएगी। सीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा से प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके लोग उत्तराखंड की आबोहवा का आनंद ले सकते हैं। यदि कोई पर्यटक बिना जांच के आता है तो उसे सात दिन के लिए होटल की बुकिंग करनी होगी और सात दिन तक होटल में रहना होगा। इसके बाद ही वे प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भ्रमण करने जा सकते हैं।