Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल में गिरावट के बीच कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, चेक करें रेट्स

0

इंटरनेशनल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमत में गिरावट हुई है, जिस कारण क्रूड ऑयल की कीमत 73 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। डब्‍लूटीआई क्रूड ऑयल प्राइस 0.53 फीसदी गिरकर 73.47 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.06 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 78.12 डॉलर प्रति बैरल पर था।  इस बीच, तेल कंपन‍ियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं।

देश के प्रमुख महानगरों में तेल के दाम स्थिर

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर देश के प्रमुख चार महानगरों में देखने को नहीं मिला। जिसके चलते दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है, जबकि यहां डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। उधर आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का भाव 106.31 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है, जबकि यहां डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल का भाव 106.03 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।  उधर चेन्‍नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है, जबकि यहां डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर चल रहा है।

यूपी के इन शहरों में गिरे पेट्रोल डीजल के दाम

दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल की कीमत में सोमवार को 6 पैसे प्रति लीटर की गिरावट हुई, जबकि डीजल भी 6 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया। इसके बाद यहां पेट्रोल की कीमत 96.59 रुपये प्रति लीटर तो डीजल का भाव 89.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम में 22 पैसे प्रति लीटर की गिरावट हुई है। इसके बाद यहां पेट्रोल का भाव 96.35 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि यहां डीजल के दाम में 21 पैसे प्रति लीटर की गिरावट हुई है। इसके बाद यहां डीजल 89.55 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं गाजियाबाद में पेट्रोल के दाम में 32 पैसे की गिरावट आई है और अब यहां एक लीटर पेट्रोल का दाम 96.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि गाजियाबाद में डीजल का भाव 30 पैसे कम होकर 89.45 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। उधर प्रयागराज में डीजल 78 पैसे गिरकर 89.73 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 80 सस्ता होकर 96.52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

कैसे चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट्स
आप मैसेज के जरिए पेट्रोल और डीजल के दाम चे कर सकते हैं। तेल कंपन‍ियां पेट्रोल और डीजल का रेट चेक करने के लिए एसएमएस की सुविधा देती है। HPCL के ग्राहक नए रेट्स पता करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर, इंडियन ऑयल के RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं।

Previous articleUttarakhand Weather: उत्तराखंड में वर्षा ने बढ़ाई मुश्किलें; भूस्खलन से कई मार्ग बाधित, अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
Next articleदेहरादून में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, हाई अलर्ट पर अस्पताल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here