पिथौरागढ़: वायु सेना करेगी नैनी सैनी हवाई पट्टी का संचालन

0

पिथौरागढ़। चंडीगढ़ और इलाहाबाद एयरपोर्ट की तर्ज पर उत्तराखंड के सीमांत जिला पिथौरागढ़ की नैनी सैनी हवाई पट्टी का संचालन वायु सेना करेगी। नैनी सैनी हवाई पट्टी को सरकार ने वायु सेना को सौंपने का फैसला लिया है। अब हवाई पट्टी का विस्तार और संचालन वायु सेना करेगी। नागरिक व व्यावसायिक उड़ानों के सुचारू संचालन के लिए सरकार व वायु सेना के बीच अनुबंध किया जाएगा। सेना के लिए सीमांत जिला पिथौरागढ़ के इस हवाई पट्टी के लिए सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

बता दें कि पिथौरागढ़ में 1991 में हवाई पट्टी बनाई गई थीं। इसमें 1,510 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा रनवे है। वहीं नागरिक उड्डयन विभाग इस हवाई पट्टी को विकसित नहीं कर पाया। इससे सरकार ने हवाई पट्टी को वायु सेना को सौंपने का फैसला लिया है। इससे नागरिक व व्यावसायिक उड़ानें प्रभावित नहीं होंगी।

Previous articleपौड़ी: चौरास पट्टी के सैंकड़ों लोगों की वर्षों पुरानी मुराद जल्द होगी पूरी
Next articleउच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने तीन दिवसीय ई-ग्रंथालय कार्यशाला का किया शुभारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here