Global Investors Summit: पहली बार पीएम मोदी को परोसे जाएंगे पहाड़ी व्यंजन, जानें क्या रहेगा खास

0

उत्तराखंड में  ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन पीएम मोदी ने किया।  इस मौके पर 30 देश के एंबेसडर भी मौजूद हैं। वहीं कई देशों के नागरिक भी इस ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट में भाग ले रहे हैं।  देश के कई बड़े नामचीन उद्योगपतियों के साथ-साथ विदेश की भी कई उद्योगपति इस ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट में मौजूद हैं। लगभग 10000 मेहमानों की व्यवस्था उत्तराखंड फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट एफ आर आई में की गई है। ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट का उद्घाटन करने पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खास तौर पर इस बार उनके दैनिक आहार के साथ-साथ उत्तराखंड के पौष्टिक अहीरों को भी उनके सामने पेश किया जाएगा।

यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड के व्यंजनों को चखाया जाएगा।  इस मौके पर उत्तराखंड में मुख्य भोजन के रूप में खाए जाने वाली झिंगोरे की खीर, भट के दुबके, लिंगुडे का साग, कंडाली का साग और साथ में मसूर की दाल मंडवे की रोटी  भी पेश की जा सकती है।

 

Previous articleGlobal Investors Summit: पीएम मोदी ने हाउस ऑफ हिमालयाज किया लॉन्च, एक ही नाम से पहचाने जाएंगे उत्तराखंड के सभी उत्पाद, पढ़ें क्या होगा लाभ 
Next articleUttarakhand Investor Summit से उत्तराखंड भरेगा विकास की उड़ान, अडानी ग्रुप समेत इन निवेशकों ने किया निवेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here