आज ऋषिकेश में पीएम मोदी भरेंगे चुनावी हुंकार, 3 सीटों पर साधेंगे निशाना

0

ऋषिकेश। तीर्थ नगरी ऋषिकेश के आईडीपीएल खेल मैदान में आज पीएम मोदी की जनसभा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा स्थल पहुंचकर रैली की तैयारियों का जायजा लिया। पीएम मोदी की चुनावी रैली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर पुलिस-प्रशासन, खुफिया विभाग और सुरक्षा एजेंसियों ने रिहर्सल करके अपनी तैयारियों को परखा।

ऋषिकेश में पीएम मोदी की रैली

पीएम मोदी की आज गुरुवार को उत्तराखंड में दूसरी चुनावी रैली है। पहली रैली उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में 2 अप्रैल को हुई थी। उस रैली में अपार जनसमूह को देखकर पीएम मोदी ने कहा था कि ये चुनावी सभा है या विजय सभा। उत्तराखंड बीजेपी आज फिर से उसी तरह रैली को सफल बनाने के लिए कमर कस चुकी है।

आईडीपीएल खेल मैदान में बना विशाल पंडाल

ऋषिकेश के आईडीपीएल खेल मैदान में पीएम मोदी की रैली के लिए विशाल पंडाल बनाया गया है। बताया जा रहा है कि इस पंडाल में 1 लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है। उत्तराखंड में इन दिनों कभी-कभी मौसम बिगड़ जा रहा है और बारिश हो रही है। इसे देखते हुए पंडाल को वाटरप्रूफ बनाया गया है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पीएम मोदी की रैली के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। रैली स्थल पर पैंतीस (35) डोर फ्रेम्ड मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। आईडीपीएल खेल मैदान जहां पीएम मोदी की जनसभा है वहां की सुरक्षा की कमान एसपीजी (National Security Guard) ने अपने हाथों में ले ली है। सुरक्षा में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों को रैली के निर्धारित समय से 4 घंटे पहले अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचना है। इसके साथ ही पीएम मोदी के रैली स्थल के आसपास स्थित ऊंची बिल्डिंगों, वाटर टैंक जैसे स्थानों की चेकिंग बीडीएस (Bomb Disposal Squad) और डॉग स्क्वॉड टीमें करेंगी। पीएम मोदी की रैली के लिए आठ पुलिस अधीक्षक, 13 अपर पुलिस अधीक्षक, 16 क्षेत्राधिकारी, 16 निरीक्षक, 83 उप निरीक्षकों समेत करीब 1000 जवानों की ड्यूटी लगी है।

करीब 1 घंटे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी तीसरी बार तीर्थनगरी ऋषिकेश आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वो करीब 1 घंटे तक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की इस रैली को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं। ऋषिकेश की रैली में भी काशीपुर जैसी ही भीड़ उमड़ने की संभावना है। बीजेपी संगठन ने उसी हिसाब से रैली की तैयारी भी की है।

Previous articleउत्तराखंड के मशहूर लोक गायक प्रहलाद मेहरा का निधन, उत्तराखंड संगीत जगत में शोक की लहर
Next articleबीमारी के बहाने से नहीं कटेगी चुनाव ड्यूटी, निर्वाचन आयोग ने लिया ये बड़ा फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here