Lok Sabha Elections 2024: उत्तराखंड में पीएम मोदी की पहली चुनावी रैली आज, रुद्रपुर में प्रचार को देंगे धार

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शंखनाद रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए मंगलवार को रुद्रपुर और किच्छा नो ड्रोन जोन घोषित रहेगा। इसके साथ ही एंटी ड्रोन यूनिट की निगहबानी भी रहेगी। फ्लीट की रिहर्सल कर चिह्नित की गई कमियों को दूर किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को देखते हुए पुलिस ने दो अप्रैल की सुबह पांच बजे से अग्रिम आदेशों तक जिले में भारी वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया है। रुद्रपुर शहर में सभी मालवाहक वाहन (छोटे और बड़े मालवाहक) पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। रैली को लेकर रूट डायवर्जन किया गया है।

पुलिस लाइन में उतरेगा प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकाॅप्टर पुलिस लाइन में उतरेगा। सूत्रों के अनुसार यहां से प्रधानमंत्री मोदी कड़ी सुरक्षा के बीच कार से दोपहर 12 बजे सभास्थल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री करीब 45 मिनट तक मंच पर रहेंगे। प्रधानमंत्री के हेलीकाॅप्टर लैंडिंग को देखते हुए पुलिस लाइन रोड को चमकाया गया है। नैनीताल रोड और किच्छा बाईपास रोड की हालत को ठीक किया गया है।

Previous articleLok Sabha Elections: तीन साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे उत्तराखंड के ये लोग, लिस्ट में शामिल हैं 24 नेता
Next articleहेलीकॉप्‍टर से केदारनाथ धाम की यात्रा हो जाएगी महंगी, जानिए किराए में होगी कितनी बढ़ोतरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here