देहरादूनः उत्तराखंड की राजनीति के भीष्म हरीश रावत अपनी क्चारंटीन अवधि को पूरा कर चुके हैं। हरीश रावत दिल्ली से परिवार सहित देहरादून लौटै थे और अपने आवास में क्वारंटीन नियमों का पालन करते रहे। रावत ने क्वरंटीन अवधि में सोशल मीडिया के जरिये अपनी उपस्थिति बरकरार रखी। लेकिन अब वह सक्रिय होकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ायेंगे। रावत ने चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद स्मारक जाने की इजाजत भी मांगी थी, लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें इजाजत नहीं दी थी। अब क्वांरटीन की अवधि पूरी होने पर रावत ने कहा कि वे सीएम रहे हैं तो उन्हें खुद भी मानक स्थापित करने पड़ेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना होगा।
आम पार्टी करेंगे रावत
रावत के मुताबिक कोरोना काल का असर फलों के राजा आम पर भी दिखाई दिया है। राजा आम को अब सहारे की जरूरत है। वे 30 जून को आम को सलाम कार्यक्रम के तहत परिजनों और करीबियों के साथ आम की दावत करेंगे और उसका वीडियो शेयर करेंगे। रावत ने समर्थकों से कहा कि वे भी अपने वीडियो शेयर करें। आम को सलाम और हरेला पर्व के बाद पहाड़ी ककड़ी का जायका लेने के लिए उन्होंने लोगों से अपने साथ जुड़ने की अपील की है।
सरकार से भी पूछा सवाल
हरीश रावत ने पर्यटन शुरू न होने पर सरकार से भी सवाल पूछा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की रीढ़ पर्यटन पर सरकार चुप क्यों हैं। कहीं कोई चिंतन नहीं दिख रहा है। चारधाम यात्रा शुरू नहीं हो रही, कांवड़ भी बंद, साहसिक पर्यटन, इको टूरिज्म सब पर बंदी है। सरकार सीमित स्तर पर यह सब शुरू क्यों नहीं करती। अन्य राज्य भी समान स्थिति में आर्थिक गतिविधियां शुरू कर ही रहे हैं।