राजनीति: हरीश रावत हमारे पास सबसे बड़ा चेहरा: प्रदीप टम्टा

0

देहरादून: आगामी विधानसभा चुनाव में नेतृत्व को लेकर कांग्रेस में घमासान मचा है। कई धड़ों में बंटी कांग्रेस अपने-अपने हिसाब से पार्टी के अंदर मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर जोर आजमाइश कर रही है। अंदरखाने मचे शोर-शराबे के बीच हरीश रावत को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने के लिए कांग्रेस का एक बड़ा धड़ा मुखर हो चुका है। इस धड़े में पार्टी के कई वरष्ठि नेता शामिल हैं जिसकी कमान राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने संभाली है। प्रदीप टम्टा ने पार्टी के अंदर और बाहर पुरजोर तरीके से हरीश रावत को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित की मांग की है। उन्होंने सार्वजनिक मंचों से भी हरीश रावत को कांग्रेस का फेस बनाने की वकालत की है।

प्रदीप टम्टा ने अपने कुमाऊं और गढ़वाल दौरे के दौरान हरीश रावत को आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगर कांग्रेस को फिर सत्ता में लाना है तो हरीश रावत को चेहरा बनाना होगा। टम्टा का कहना है कि भाजपा के पास स्थानीय स्तर पर कोई प्रभावी चेहरा नहीं है। भाजपा मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी। अगर कांग्रेस हरीश रावत को पार्टी का चेहरा बनाती है तो मजबूरन भाजपा को भी स्थानीय चेहरे पर चुनाव लड़ना पड़ेगा। ऐसे में भाजपा के स्थानीय चेहरे पर हरीश रावत भारी पड़ जायेंगे। उन्होंने कहा हरीश रावत पार्टी और प्रदेश के बड़े चेहरा हैं। जब पार्टी के पास प्रदेश का सर्वामान्य चेहरा है तो फिर पार्टी को चाहिए कि वह जल्द से जल्द हरीश रावत को चेहरा घोषित कर चुनावी मोर्चे पर जुट जाये।

प्रदेश में हरीश रावत को पार्टी का चेहरा बनाये जाने पर प्रदीप टम्टा का कहना है कि समय-समय पर पार्टी को राज्य की स्थिति के अनुसार रणनीति बनानी होती है। एक समय भाजपा ने भी उत्तराखंड में कहा था कि ‘खण्डूडी है जरूरी’ इस बार हम कह रहे हैं हरीश रावत जरूरी हैं। खुद हमारी पार्टी ने पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह को पार्टी का चेहरा बनाया ऐसे ही हरियाणा में हुड्डा साहब को पार्टी का चेहरा घोषित किया। ऐसे में पार्टी को उत्तराखंड में भी हरीश रावत को चेहरा बनाना चाहिए। जो पार्टी के हित और प्रदेश हित में जरूरी है।

Previous articleब्रेकिंग न्यूज: उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग पर सड़क हादसा, 6 लोग थे सवार
Next articleदिल्ली हिंसा: पुलिसकर्मियों का हालचाल जानने अस्पताल जाएंगे अमित शाह, 394 कर्मी हुए हैं घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here