चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को हटाने पर सियासत गर्म, करन माहरा बोले- ये बदले की कार्रवाई

0

देहरादून। चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष पद से रजनी भंडारी को हटाने के बाद राजनैतिक गलियारों में सियासत गर्मा गई है। सत्ता और विपक्ष दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर होते हुए नजर आ रहे। पिछले कार्यकाल के दौरान नंदा देवी राजजात यात्रा के रास्ते में निर्माण कार्यों में अनियमितता पाए जाने के बाद रजनी भंडारी को पद मुक्त किया गया है, जबकि कांग्रेस का कहना है कि इस मामले की पहले ही दो जिला अधिकारियों द्वारा जांच की गई थी, जिसमें कोई भी अनियमितता साबित नहीं हुई। उसके बावजूद रजनी भंडारी को जिला अध्यक्ष पद से हटाने की बात साफ तौर पर भाजपा सरकार की सत्ता का दुरुपयोग करने वाली नीति की ओर इशारा कर रही है।

वहीं भाजपा इसे सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति बता रही है। भाजपा का कहना है जब इस मामले की जांच की गई थी उस वक्त राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, जिससे कहीं ना कहीं मामले को रफा-दफा किया जा सकता था। अब इस मामले की जांच भाजपा शासन में पारदर्शी तरीके से करवाई जायेगी और अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही भी जरूर देखने को मिलेगी।

Previous articleउत्तराखंड: 104 राजस्व ग्रामों को किया गया नियमित पुलिस व्यवस्था के अधीन, देखिए पूरी सूची..
Next articleBreaking: मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज फाइटर जेट क्रैश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here