राजनीतिः कल से शुरू होगा केदार बचाओ यात्रा का दूसरा चरण, कई बड़े नेता होंगे शामिल

0

देहरादूनः केदारनाथ बचाओ यात्रा कल यानी 12 सितंबर से फिर से शुरू होगी। केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा के दूसरे चरण में सहप्रभारी भी शामिल होंगे। कांग्रेस ने इस यात्रा के दूसरे चरण के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं।

12 सितंबर से केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत सीतापुर से होगी। यात्रा में शामिल होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत पार्टी नेता सीतापुर पहुंचेंगे। बता दें कि प्रदेश कांग्रेस सहप्रभारी सुरेंद्र शर्मा भी इसमें शामिल होंगे।

बता दें कि 24 जुलाई 2024 को हरकी पैड़ी से प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अगुवाई में केदारनाथ बचाओ यात्रा का शुभारंभ किया गया था। लेकिन केदारनाथ में खराब मौसम के चलते और आपदा आने के कारण यात्रा को 31 जुलाई को सीतापुर में स्थगित कर दिया गया था।

दूसरे चरण में शुरू होकर यात्रा केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना व जलाभिषेक के साथ खत्म होगी। यात्रा का समापन 13 सितंबर को होगा। आपको बता दें कि केदारनाथ बचाओ यात्रा केदारनाथ धाम के नाम से दिल्ली में मंदिर बनाने और श्री केदारनाथ धाम मंदिर ट्रस्ट के नाम से पैसे लेने के विरोध में शुरू की गई थी।

Previous articleगज़बः अकुशल मजदूरों ने लगाया भारत की साख़ पर बट्टा, हथौड़ा भी चलाना नहीं आता, इस देश ने किये मजदूर वापस
Next articleदुर्घटनाः रूद्रप्रयाग में सड़क हादसा, खाई में गिरा मैक्स वाहन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here