सियासतः चेताने के चक्कर में फसली जुबान, भगत बोले- मोदी लहर से नहीं लगेगी नैया पार

0

देहरादूनः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत विधायकों को चेताने के चक्कर में बड़ी बात कह गये। भगत दा पार्टी विधायकों को क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने के लिए चेता रहे थे, लेकिन इस दौरान उन्होंने जो कहा उसे विपक्ष ने तुरंत लपक लिया और विपक्ष को बैठे बिठाये मुद्दा मिल गया। दरअसल भगत वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विधायकों को सक्रिय होने की नसीहत दे रहे थे कि इस बीच उन्होंने कह दिया कि अब मोदी लहर से किसी भी विधायक की नैया पार नहीं हो सकेगी। उन्होंने कहा कि विधायक अपने क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यो के बूते ही जीत हासिल करें।

भगत का बयान
भगत दा ने मीडिया को अपना बयान देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में केवल मोदी लहर के सहारे जीत हासिल नहीं की जा सकती बल्कि विधायकों को खुद भी अपने विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय रहना होगा और जनता के बीच रहना होगा। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में 70 में से 57 सीटों पर जीत हासिल करने वाली भाजपा इस बार मोदी मैजिक के सहारे मैदान में नहीं उतरेगी। ऐसा पार्टी के प्रदेश अघ्यक्ष के बयानों से झलक रहा है। पार्टी अध्यक्ष ने विधायकों को साफ कर दिया है कि वह अपने क्षेत्रों में विकास कार्य कर जीत के लिए आश्वस्त रहे न कि मोदी के नाम पर।

बयान पर स्थिति की साफ
वहीं जब उनके बयान ने तूल पकड़ा तो उन्होंने अपने वक्तव्य पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक नेता हैं। उनके साथ देश का जनमानस खड़ा है। उन्होंने कहा कि उनका बयान न तो सही रूप में पेश किया गया और न सही परिप्रेक्ष्य में। भगत के अनुसार, उन्होंने विधायकों को जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए निर्देशित किया।

विपक्ष हुआ हमलावर
विपक्ष ने भगत के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि भगत ने सच्चाई कबूल कर दी। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भाजपा अध्यक्ष के बयान पर कहा कि वह मान चुके हैं कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू नहीं चलने वाला। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र आनंद ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान से साफ हो गया कि पिछले साढे तीन साल में भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया।

Previous articleनीट परीक्षाः हमारे लिए छात्रों की सुरक्षा और भविष्य दोनों महत्त्वपूर्णः डाॅ. निशंक
Next articleपुस्तक समीक्षाः शैक्षिक नवाचार और परीक्षा को भेदने की विद्या बतलाती पुस्तक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here