गर्मी में पावर कट बढ़ाएगा मुश्किलें, आज इतने घंटे रहेगी बिजली गुल

0

आज ऋषिकेश शहर और आस पास के गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बिजली ठप रहने के वजह से देश-विदेश से ऋषिकेश घुमने आए सैलानियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल, जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठकों के दौरान राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधियों की हर सहूलियत का ख्याल रखा जा रहा है। आयोजन के दौरान जरा भी विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए पिटकुल भी विद्युत लाइनों और उपकरणों की मरम्मत कर रहा है, जिसके चलते आज गुरूवार को सुबह नौ से शाम करीब चार बजे तक शहर और आसपास के ग्रामीणों इलाकों में बिजली गुल रहेगी।

ऋषिकेश ईई शक्ति प्रसाद का कहना है कि पिटकुल की ओर से यह शटडाउन लिया गया है। इसमें ऐसा नहीं है कि नौ से चार बजे तक बिजली सप्लाई पूरी तरह से बाधित रहेगी। इसमें आंशिक रूप से आपूर्ति ठप रह सकती है। जी-20 को देखते हुए विद्युत लाइनों की मरम्मत के लिए यह शटडाउनल लिया जा रहा है।

बता दें कि शटडाउन के बारे में ऊर्जा निगम की ऋषिकेश डिविजन ने विभिन्न माध्यमों से उपभोक्ताओं को भी अवगत करा दिया है। खुद की लाइनों की मरम्मत को भी निगम ने इसी समय अंतराल में करना तय किया है। बिजली गुल रहने से भीषण गर्मी से स्थानीय लोगों को दिक्कत पेश आ सकती हैं। सैर-सपाटे के लिए यहां पहुंचने वाले सैलानियों को भी विद्युत आपूर्ति ठप रहने से दुश्वारियां का सामना करना पड़ सकता है। इससे पहले 11 मई को विद्युत लाइनों की मरम्मत के लिए निगम ने शटडाउन लिया था। बता दें 24 से 27 मई के बीच मेहमानों के नरेंद्रनगर और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। पिटकुल के जरिए इन क्षेत्रों में भी ऊर्जा निगम के वितरण केंद्रों से सप्लाई की जाती है।

Previous articleआखिर क्याों कांग्रेसी नेताओं ने लगाए सीएम धामी जिंदाबादे के नारे?
Next articleआसमान पर चमकते तारे बढ़ाएंगे आपकी आय, यहां दी जा रही है ‘एस्ट्रो फोटोग्राफी’ की ट्रेनिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here