उत्तरकाशी : 13 से 17 फरवरी तक होगी कुंड की जातर, मले की तैयारियां शुरू

0

बड़कोट : माघ मेले के बाद अब कुंड की जातर यानी बंसत मेला गंगनानी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। गंगनानी में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि मले का आयोजन दिव्य और भव्य होगा।

मेले का आयोजन 13 से 17 फरवरी तक आयोजित कराने का फैसला लिया गया है। मेले में जिले और प्रदेश स्तर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। साथ माघ मेला उत्तरकाशी के समान ही इस मेले में भी स्वास्थ्य कैंप लगाकर स्वास्थ्यप्रद बनाने का काम किया जाएगा।

क्षेत्र की ऐसी प्रतिभाएं जो खेल कूद के क्षेत्र में आगे आना चाहती हैं, उनको भी मौका और मंच दिया जाएगा। मेले में विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा राव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ओजरी वार्ड, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारियों के साथ ही जिला पंचायत के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ही व्यापार मंडल के पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Previous articleसर्द मौसम में भी धधके रहे जंगल, रुद्रप्रयाग झुलसे पहाड़, लाखों की वन सम्पदा स्वाहा
Next articleमहाराज ने 1313.55 लाख की 11 विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here