तोहफा: पूर्व सैनिक ब्लाॅक प्रतिनिधियों पर सरकार मेहरबान, मानदेय और यात्रा भत्ता बढ़ाया

0

देहरादून: पूर्व सैनिक ब्लाॅक प्रतिनिधियों पर सरकार ने अपनी दरियादिली दिखाई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इन प्रतिनिधियों के मानदेय में प्रतिमाह 2000 रुपये और यात्रा भत्ता में प्रतिमाह 1000 रुपये की वृद्धि को स्वीकृति दी है। जिससे इससे इनके मानदेय में 40 प्रतिशत और यात्रा भत्ता में दोगुना वृद्धि होगी। अब इन्हें प्रतिमाह 7000 रुपये मानदेय और 2000 रुपये यात्रा भत्ता मिलेगा।

सरकार के इस फैसले से प्रतिवर्ष सरकारी खजाने पर 34 लाख रूपये से अधिक का अतिरिक्त व्ययभार बढ़ेगा। आपको बता दें कि इससे पहले ब्लॉक प्रतिनिधियों को प्रतिमाह पांच हजार रूपये मानदेय और प्रतिमाह एक हजार रुपये यात्रा भत्ता मिलता था। फरवरी 2014 के बाद ब्लॉक प्रतिनिधियों के मानदेय और यात्रा भत्ता में वृद्धि नहीं हुई थी।

गौरतलब है कि उत्तराखंड के सभी 95 ब्लॉक में पूर्व सैनिक ब्लॉक प्रतिनिधि नियुक्त हैं। ब्लॉक प्रतिनिधियों द्वारा महत्वपूर्ण कार्यों, दूर-दराज गांवों में वृद्ध और अशक्त गौरव सेनानियों से संपर्क करने में होने वाले व्यय और साधनों की कमी को देखते हुए मानदेय के साथ ही यात्रा भत्ता बढ़ाने की मांग की जा रही थी।

Previous articleसफलता: पिंजरे में कैद हुआ आदमखोर गुलदार, दो बच्चों को बनाया था निवाला
Next articleब्रेकिंग न्यूज: नवरात्र पर मुख्यमंत्री ने बांटे दायित्व, 03 महिला नेत्रियों को राज्यमंत्री का दर्जा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here