फिल्म ‘बन-टिक्की’ की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचे प्रड्यूसर मनीष मल्होत्रा

0

उत्तराखंड में अक्सर  कई अभिनेता, डायरेक्टर और प्रड्यूसर शूटिंग के लिए पहुंचते रहते हैं। इसी बीच  नैनीताल शहर में फिल्माई जा रही बन टिक्की फिल्म के प्रड्यूसर व मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कहा कि नैनीताल में ही लिखी गई फिल्म को सजीव रूप देने के लिए शूटिंग भी यहीं की जा रही है। नैनीताल खूबसूरती के लिहाज से बेमिसाल है। जल्द अगले वर्ष वह एक और फिल्म की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचेंगे। उन्होंने घोड़ाखाल गोल्ज्यू मंदिर में पूजा अर्चना कर फिल्म की सफलता की मुराद भी मांगी।

दो हफ्तों से जारी है शूटिंग 

बता दें की शहर में बीते दो सप्ताह से बन टिक्की फिल्म की शूटिंग की जा रही है। बीते दिनों फिल्म प्रड्यूसर मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा नैनीताल पहुंचे। यहां उनकी मौजूदगी में सेंट जोजफ कालेज में फिल्म के कई सीन फिल्माए गए।

नैनीताल में ही लिखी गई थी स्क्रिप्ट

इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व में एक नाटक की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर फराज आरिफ अंसारी द्वारा फिल्म की स्क्रिप्ट नैनीताल में ही लिखी गई है। उन्होंने फिल्म की कहानी को पढ़ने के बाद नैनीताल में वर्षों से पहचान रखने वाली बन टिक्की को ही इसका नाम दे दिया। फिल्म की कहानी को सजीव रूप देने के लिए ही इसका अधिकांश हिस्सा नैनीताल में ही शूट किया जा रहा है। कहा कि नैनीताल खूबसूरती के लिहाज से बेमिसाल है। यहां का मौसम और खूबसूरती मन को भा गयी। जल्द अगले वर्ष वह एक और फिल्म की शूटिंग नैनीताल में करेंगे।

फिल्म का बाकी हिस्सा मुंबई में होगा शूट

कहा कि कुछ दिन नैनीताल में शूटिंग के बाद फिल्म का शेष हिस्सा मुम्बई में फिल्माया जाएगा। करीब दो माह बाद फिल्म रिलीज कर दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने घोड़ाखाल स्थित गोलजू मंदिर में बिताए गए पलों को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि मंदिर पहुंच उन्हें बेहद शांति की अनुभूति हुई। जहां उन्होंने काफी समय बिताया। पूजा अर्चना के बाद उन्होंने पर्चे पर लिखकर मुराद भी मांगी। जिसके पूरा होने पर वह सबके सामने रखेंगे। कुछ दिन नैनीताल में बिताकर मनीष शनिवार को वापस लौट गए।

अभय को भाया पहाड़ी व्यंजन

फिल्म की शूटिंग को लेकर अभय देओल बीते दिनों दोबारा नैनीताल पहुंचे। यहां उन्होंने सेंट जोजफ कॉलेज में कई सीन फिल्माए। बातचीत में अभय ने कहा कि नैनीताल की खूबसूरती के बारे में उन्होंने जितना सुना था शहर उससे कई गुना सुंदर है। यहां का मौसम में व्यस्त दिनचर्चा के बाद भी थकान महसूस नहीं हुई। इस दौरान उन्होंने पहाड़ी व्यंजनों की बेहद प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि नैनीताल में रहने के दौरान उन्हें भांग की चटनी, आलू के गुटके, सना नींबू, गहत की दाल, भट्ट के डुबके व मडुए की रोटी परोसी गई थी। सभी व्यंजन उन्हें बेहद स्वादिष्ट लगे। कहा कि शूटिंग पूरी होने पर वह अब मुंबई वापस लौट रहे है, मगर दोबारा घूमने के लिए नैनीताल जरूर आयेंगे।

Previous articleदून आने वाले रेलयात्रियों को नए साल से मिलेंगी यह मॉडर्न सुविधाएं, पढ़ें
Next articleसीएम धामी ने ली उच्च स्तरीय बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here